CCI recruitment 2021: सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में इंजीनियर समेत इन पदों पर भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन |
![]() |
CCI recruitment 2021: सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में इंजीनियर समेत इन पदों पर भर्ती, 30 जून तक करें आवेदनRojgartakसीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 46 पदों को भरा जाएगा। जिसमें 29 पद इंजीनियर और 17 पद पोस्ट ऑफिसर के शामिल हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cciltd.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीसीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है। इसके बाद विभाग की ओर से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि चयनित उम्मीदवारों का शुरुआती कार्यकाल 1 साल को होगा। प्रदर्शन के आधार पर इसे 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। अनुभव व आयु सीमा- उम्मीदवार के पास न्यूनतम अनुभव दो साल का होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 30 साल होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता- इंजीनियर के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय से इंजीनियर की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा ऑफिसर पद के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री या सीए या एमबीए की डिग्री होना जरूरी है। कैसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद करियर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएग। यहां पर विज्ञापन ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको यहां भर्ती संबंधी लिंक मिल जाएगा। आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |