CCSU Exam 2021 : अंतिम सेमेस्टर और फाइनल ईयर के पेपर 8 जुलाई से

CCSU Exam 2021 : अंतिम सेमेस्टर और फाइनल ईयर के पेपर 8 जुलाई से

CCSU Exam 2021 : अंतिम सेमेस्टर और फाइनल ईयर के पेपर 8 जुलाई से

Rojgartak

कोरोना संक्रमण से मार्च में स्थगित मुख्य परीक्षाओं में से द्वितीय एवं फाइनल ईयर और प्रोफेशनल कोर्स में अंतिम सेमेस्टर के पेपर कल से शुरू होंगे। डेढ़ घंटे की परीक्षा में छात्र-छात्राओं मास्क बिना एंट्री नहीं मिलेगी। केंद्रों के मेन गेट पर थर्मल स्कैनिंग होगी। शिक्षक और कर्मचारियों को भी मास्क सहित तय नियमों का पालन करना होगा।दो पालियों में होंगी मुख्य परीक्षा
बीए, बीकॉम रेगुलर-प्राइवेट, बीएससी, एमए-एमकॉम प्राइवेट मुख्य और एक्स-बैक के पेपर कल 12.30 से दो बजे और 3.30 से पांच बजे की पाली में होंगे। यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स में अंतिम सेमेस्टर के पेपर 10 से 11.30 बजे, 3.30 से पांच बजे की पाली में होंगी। विवि एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर चुका है। मुख्य परीक्षा में छात्रों को मार्च में जारी एडमिट कार्ड से भी केंद्रों पर पेपर देने की छूट है। यदि छात्र चाहें तो दुबारा से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन होंगे लॉ कोर्स प्रैक्टिकल-वायवा 
चौधरी चरण सिंह विवि में बीए-एलएलबी प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम, नवम सेमेस्टर, एलएलबी तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एलएलएम तृतीय सेमेस्टर के प्रैक्टिकल और वायवा ऑनलाइन होंगे। विवि ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए। विवि के अनुसार कॉलेज प्रैक्टिकल फाइल परीक्षकों को प्रत्यक्ष या ईमेल के जरिए उपलब्ध कराएंगे। प्रैक्टिकल में एक समय में केवल एक ही परीक्षार्थी ऑनलाइन हो सकेगा। परीक्षा शुरू होने से लेकर आखिर तक लिंक जनरेट करना, उपस्थिति, परीक्षा के दौरान अनुशासन सहित सभी कामों की जिम्मेदारी संस्थान की होगी। परीक्षा कॉलेज से होगी। कॉलेजों को ऑनलाइन अंक अपलोड करने के साथ उसकी एक कॉपी गोपनीय विभाग में भी जमा करनी होगी।

विवि ने बदला परीक्षा केंद्र
विवि ने स्नातक द्वितीय एवं फाइनल ईयर के लिए सविता देवी महाविद्यालय में रेगुलर-प्राइवेट छात्राओं जबकि राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट का परीक्षा केंद्र सविता देवी महाविद्यालय से हटाकर एसआरएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में कर दिया है।

Rojgartak new2राजस्थान : अस्थाई आधार पर होगी 300 पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती

Rojgartak new2Indian Coast Guard Recruitment 2021 : नाविक जीडी और यांत्रिक के 350 पदों के लिए आवेदन शुरू

Rojgartak new2Coal India Recruitment 2021: जनरल मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती

Rojgartak new2HSSC Haryana Police SI Recruitment 2021 : हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन

Facebook Instagram Windows Apps
YouTube channel Telegram Android App



Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |