चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर प्रोफेशनल कोर्स में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 मार्च से होंगी। विश्वविद्यालय ने बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी, एमजेएमसी, एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी सहित विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर अपलोड कर दिया है। परीक्षाएं तीन से छह बजे की पाली में 12 अप्रैल तक चलेंगी। एमए, एमएससी और एमकॉम सहित यूजी-पीजी ट्रेडिशनल कोर्स में प्रथम सेमेस्टर के पेपर 18 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। विश्वविद्यालय में वर्तमान में जारी सेमेस्टर परीक्षाओं वाले केंद्रों पर ही प्रथम सेमेस्टर के पेपर होंगे। कॉलेजों को बाह्य परीक्षाओं के साथ ही आंतरिक परीक्षाएं करानी होंगी।
एमबीबीएस प्रोफेशनल के परीक्षा फॉर्म आज से
विश्वविद्यालय में एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल, फाइनल प्रोफेशनल पार्ट-एक की मुख्य एवं सप्लीमेंट्री कोर्स के परीक्षा फॉर्म आज से 15 मार्च तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। कॉलेजों में 16 मार्च तक परीक्षा फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। कॉलेज ये फॉर्म 17 मार्च तक कैंपस में जमा करा सकेंगे।
बैक पेपर की उत्तर कुंजी जारी
विश्वविद्यालय ने बीकॉम रेगुलर-प्राइवेट सी-301, 302, 303, 304, 305, 306, 003 एवं एमकॉम फाइनल प्राइवेट आई-301, 302, 303, 407, 408, 409, 411, 412, 413, 414, 415, 416, 417 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। छात्र विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उत्तर कुंजी देख सकते हैं।