CGBSE 10th results 2021 live updates : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने आज क्लास 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। 10वीं सीजी बोर्ड का रिजल्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग से जारी होगा। सभी स्टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in// पर चेक कर सकते हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नतीजे जारी किए गए हैं।
आपको बता दें कि इस बार कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा रद्द कर दी गई थीं, ऐसे में क्लास असाइनमेंट व इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार 10वीं की परीक्षा में किसी भी छात्र को न ही फेल किया जाएगा और न ही किसी भी छात्र का नकल या किसी कारणवश रिजल्ट रोका जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र पास होंगे। अगर कोई स्टूडेंट अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वह बाद में होने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं। कोविड-19 महामारी से स्थिति नियंत्रण में होने के बाद यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण राज्य के रेगुलर स्टूडेंट्स जो कोविड-19 के कारण प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट्स में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें पास होने के लिए न्यूनतम मार्क्स दिए जाएंगे। यह नई मूल्यांकन पॉलिसी के तहत किया जा रहा है।
पिछले साल 10वीं में 73.62% स्टूडेंट्स पास हुए थे। 10वीं में 100 फीसदी अंकों के साथ प्रज्ञा ने टॉप किया था। 10वीं परीक्षा में 3,92,163 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 10वीं में लड़कियों का प्रतिशत 76.28 और लड़कों का प्रतिशत 70.53 रहा था।