CGBSE 10th results 2021 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, यहां ऐसे चेक करें नतीजे |
![]() |
CGBSE 10th results 2021 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, यहां ऐसे चेक करें नतीजेhttps://www.rojgartak.com/CGBSE Class 10th result: ::छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज 11 बजे 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर रहा है।राज्य के शिक्षा मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नतीजों की घोषणा करेंगे। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इसलिए नए मूल्यांकन क्राइटेरिया के तहत दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स के नतीजे जारी किए जा रहे हैं। सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र रिजल्ट की घोषणा होने के बाद अपना रिजल्ट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकेंगे। नई मूल्यांकन पॉलिसी के तहत राज्य के रेगुलर स्टूडेंट्स जो कोविड-19 के कारण प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट्स में शामिल नहीं हो पाए थे, वो उन्हें पास होने के लिए न्यूनतम मार्क्स दिए जाएंगे। दसवीं क्लास का रिजल्ट इंटरनल असस्मेंट के आधार पर तैयार किया गया है। आपको बता दें कि इस परीक्षा में 4.61 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। CGBSE 10th Result 2021 date and time: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CGBSE) की 10वीं परीक्षा 2021 के परिणाम कल (19 मई 2021 को) को घोषित होंगे। छत्तीसगढ़ बोर्ड ने ऐलान किया है कि हाईस्कूल (Class 10) का रिजल्ट बुधवार, 19 मई को सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषण के राज्य के सकूली शिक्षा विभाग के मंत्री की मौजूदगी में होगी। मंगलवार को जारी की एक प्रेस रिलीज में छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कहा सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट ऑनलाइन वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए घोषित किया जाएगा। सीजीबीएसई छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र रिजल्ट की घोषणा होने के बाद अपना रिजल्ट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही आप results.cg.nic.in पर भी अपना रिजल्ट और रिजल्ट का लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए यहां रजिस्ट्रेशन कराएं- छत्तीसगढ़ बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2021 सीजीबीएसई ने राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अप्रैल में 10वीं परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था। छत्तीसगढ़ बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने हाईस्कूल सर्टिफिकेट (Class 10) की परीक्षाएं रद्द करने को लेकर नोटिस जारी किया था। नोटिस के अनुसार 10वीं के छात्रों के मार्क्स के उनके असाइनमेंट वर्क के आधार पर तय किए जाएंगे। यदि किसी छात्र ने असाइनमेंट नहीं किया या पास होने के लिए न्यूनतम अंक नहीं प्राप्त किए तो उसे न्यूनतम अंक देकर पास किया जाएगा। यदि कोई अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होगा तो उसे स्थिति नियंत्रण में होने पर अपग्रेडिंग परीक्षा में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए इस साल कुल 4161000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
|