CGBSE Date Sheet 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने 10वीं 12वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2021 ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी। जो स्टूडेंट्स कोविड-19 पॉजिटिव हैं उन्हें परीक्षा देने की अनमति नहीं दि जाएगी। अगर कोई स्टूडेंट्स लॉकडाउन या कंटेनमेंट जोन होने की वजह से परीक्षा में नहीं बैठ पा रहा, उसे स्पेशल कंपार्टमेंट एग्जाम में बैटने का मौका दिया जाएगा।
आपको बता दें कि इस बार सीजीबीएसई 10वीं परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होकर 1 मई तक चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 3 मई से शुरू होकर 24 मई तक चलेगी। कोरोना के कारण इस बार सेंटरों की संख्या करीब तीन गुना बढ़ाई गई है। जिस सेंटर में छात्र ने फार्म भरा है, परीक्षा भी वहीं दे सकेंगे। डेटशीट के मुताबिक बोर्ड परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक ली जाएगी।
परीक्षा कक्ष में प्रवेश से लेकर छात्रों की बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। परीक्षा कक्ष की क्षमता के 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को ही कक्ष में बैठाने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र और परीक्षा केन्द्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश के आधार पर परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने की अनुमति होगी।