आपको बता दें कि ये भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों को भरने के लिए हो रही है। बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 12 और 20 जनवरी को लिखित परीक्षा की घोषणा की थी। 12 जनवरी को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि 20 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा अचानक स्थगित कर दी गई थी। इसमें करीब 6 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना था। अब यह परीक्षा 8 मार्च, 2020 को होगी।
परीक्षा केंद्र की सूची जारी
8 मार्च को होने जा रही बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी कर दी गई है। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आप आपना सेंटर चेक कर सकते हैं। हर रोल नंबर के आगे उसका एग्जाम सेंटर दिया गया है। फर्स्ट और सेकेंड दोनों शिफ्ट की अलग अलग सेंटर लिस्ट जारी की गई है।
12 जनवरी को परीक्षा केंद्रों पर जाने के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा जगह-जगह तोड़फोड़ की गई थी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मंगलवार को पर्षद ने अभ्यर्थियों से आखिरी क्षण में परीक्षा केंद्रों पर आने से बचने और समय से पूर्व पहुंचने की अपील भी जारी की थी। हालांकि इसके अगले ही दिन परीक्षा स्थगित कर दी गई, लेकिन इसकी कोई वजह नहीं बताई गई।