CSJMU Kanpur : हाईस्कूल पास करने वाले छात्र-छात्राएं भी अब सीधे विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकेंगे। इनके लिए विश्वविद्यालय ने फाइन आर्ट विभाग में एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। इन कोर्स में इसी सत्र से दाखिले लिए जाएंगे। हाईस्कूल पास छात्र विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों की देखरेख में अत्याधुनिक लैब का उपयोग कर सीख सकेंगे।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के फाइन आर्ट विभाग में नियमित पाठ्यक्रम बीएफए, एमएफए के अलावा इस साल कई सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर रहा है। इसमें मुख्य रूप से टेक्सटाइल डिजाइनिंग, पेंटिंग, ग्राफिक डिजाइन, फोटोग्राफी, 3डी एनिमेशन, सेरेमिक, टेराकोटा स्क्लप्चर, 3डी मॉडलिंग आदि कोर्स हैं। इनमें दाखिले के लिए जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म अपलोड कर दिए जाएंगे। विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश कटियार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न आत्मनिर्भर बनाने वाले कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। वर्तमान में 3डी एनिमेशन, 3डी मॉडलिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग की काफी मांग है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देशन में इन कोर्स का संचालन किया जाएगा।
आवेदन अधिक तो होगा ऑनलाइन टेस्ट
डॉ. बृजेश कटियार ने कहा कि अगर इन सर्टिफिकेट कोर्स में अधिक आवेदन आते हैं तो ऑनलाइन टेस्ट कराया जाएगा, जिसके आधार पर दाखिला दिया जाएगा। अन्यथा पहले आओ-पहले पाओ पर दाखिला होगा। डॉ. बृजेश कटियार के मुताबिक सभी सर्टिफिकेट कोर्स में सीटें निर्धारित हैं। फोटोग्राफी, ग्राफिक डिजाइनिंग, 3डी एनिमेशन व 3डी मॉडलिंग में 15-15 सीटें हैं। अन्य सभी सर्टिफिकेट कोर्स में 10-10 सीटें हैं।