CUCET नहीं हुआ तो मेरिट से दाखिला दे सकता है DU |
![]() |
CUCET नहीं हुआ तो मेरिट से दाखिला दे सकता है DUhttps://www.rojgartak.com/कोरोना से उपजी स्थिति को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय इस बार दाखिला प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर सकता है। दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्मय से स्नातक सहित सभी कोर्स में दाखिले होने वाले थे। लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के कारण और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यदि सीयूसेट परीक्षा नहीं कराती है तो डीयू न केवल स्नातक बल्कि परास्नातक विषयों में दाखिला भी मेरिट के आधार पर करने का विचार कर रहा है। स्नातक के लिए 12वीं के अंक और परास्नातक के लिए स्नातक के अंक आधार होंगे। ज्ञात हो कि डीयू में स्नातक के लिए लगभग 10 विषय और परास्नातक में लगभग 97 विषयों का दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता था। डीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. राजीव गुप्ता ने बताया कि अभी जो स्थितियां हैं, उसमें ऐसा नहीं लगता है कि एनटीए इतनी जल्दी प्रवेश परीक्षाएं करा पाएगा। हालांकि हम लोग एनटीए से संपर्क करेंगे। हालांकि प्रो. राजीव गुप्ता ने कहा कि सीयूसेट को लेकर क्या निर्णय होता है, उसका हमें इंतजार है। हमें सीबीएसई के फार्मूला और टाइमलाइन का भी इंतजार है। मुझे ऐसा लग रहा है कि धीरे-धीरे सभी राज्य बोर्ड परीक्षा रद्द करेंगे। उन्होंने बताया कि सीयूसेट की फाइनल रिकमंडेशन का भी इंतजार है। इस तरह दाखिले की थी तैयारी |