CUCET 2021, DU Admission 2021 : सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी अभी तक अधूरी है। ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय कम्प्यूटर सेंटर (DUCC) के अधिकारियों ने कहा कि यदि इस साल से एंट्रेंस टेस्ट से एडमिशन शुरू हुए तो उनकी टीम को एडमिशन का नया पोर्टल डेवलप करने में दो-तीन महीने का समय लगेगा।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इस साल भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12 की परीक्षाओं में देरी हो रही है। इतना ही नहीं कोरोना के कारण अन्य राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं भी लेट हो रही हैं। डीयू केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पर लिए जाने वाले फैसले के इंतजार में है। यह इस पर भी निर्भर करता है कि इस साल 12वीं कक्षा का रिजल्ट किस तरह से तैयार किया जाता है।
डीयूसीसी के ज्वॉइंट डायरेक्टर संजीव सिंह ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, ‘हम अभी कोई पोर्टल या टेस्ट डेवलप नहीं कर सकते क्योंकि अभी हमें कुछ भी पता नहीं कि किस तरह के फंक्शन्स की जरूरत होगी।’
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं पर बनी अनिश्चितता की स्थिति के अलावा पोर्टल डेवलप करने वाली पांच सदस्यीय टीम में 2 लोग अभी कोरोना की बीमारी से उबर रहे हैं। जब टीम के सदस्य कोरोना से उबरकर काम पर वापस होंगे तो उसके बाद एडमिशन के लिए प्रशासनिक पोर्टल तैयार करने में 8 से 12 हफ्तों का समय लगेगा।
पिछले साल शिक्षा मंत्रालय ने सभी केंद्रीय विश्ववदि्यालयों में ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की फार्मलिटीज को देखने के लिए एक समिति का गठन किया था। सरकार की ओर से यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के तहत की गई थी।
केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUCET) कमिटी के सदस्य और वाइस चांसलर पीसी जोशी ने बताया कि यदि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाती तो इस प्रकार टेस्ट जरूरी हो जाएगा। क्योंकि कक्षा 12 के मार्क्स के आधार पर ही डीयू में हर साल एडमिशन होता है। अगर 12वीं की परीक्षाएं नहीं होतीं तो सीयूसीईटी का आयोजन जरूरी हो जाएगा, जिससे कि शिक्षा की गुणवत्ता में समझौता न किया जा सके।