केंद्रीय यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए ली जाने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट इस साल सितंबर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए एनटीए ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। यह परीक्षा 15, 16, 23, 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर आप इसकी जानकारी देख सकते हैं। इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस लिंक पर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन पढञ भी सकते हैं।
👉 CUCET notification
इसके लिए 16 अगस्त से एक सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे। 2 सितंबर तक फीस जमा की जा सकेंगे। आपको बता दें कि सभी सेंट्रल और राज्य सरकार की यूनिवर्सिटीज के यूजी, पीजी, रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दिसंबर 2020 में नई शिक्षा नीति के तहत इसे लेने का प्रस्ताव लाया था। इसके लिए सात सदस्यों की एक समिति भी बनाई गई थी। हालांकि इसके पेपर का पैटर्न अभी भी घोषित नहीं किया गया है।