डी फार्मा फाइनल ईयर के छात्र जिनकी किसी भी सब्जेक्ट में बैक लगी है क्या वह एग्जिट एग्जामिनेशन दे सकते हैं या नहीं👇 इसकी पूरी जानकारी 👇दोस्तों जो आपका इंसेक्ट एग्जाम होगा वह पुराने पैटर्न में ही आएगा आपको जो डी फार्मा सेकंड ईयर में पढ़ाया गया था जो आप का सिलेबस है उसी से प्रश्न बनाए जाएंगे और आपका पेपर ऑप्शनल MCQ PAPER होगा प्रश्न आप के एम सी क्यू क्वेश्चन आएंगे सिलेबस से ही एमसीक्यू क्वेश्चन बनाए जाएंगे पेपर कहीं बाहर से नहीं आएगा जो आप पढ़ कर आए हैं उसी से प्रश्न आप को मिलते जुलते मिलेंगे तीन पेपर होंगे आपके तीनों को पास करने के लिए 50%-50% नंबर लाना अनिवार्य है यदि किसी कारणवश किसी भी स्टूडेंट का एग्जैक्ट एग्जाम छूट जाता है तो वह दोबारा इस एग्जाम को दे सकता है यदि छात्र नहीं पास होता तो वह भी दोबारा एग्जाम दे सकता है जब तक आप इस एग्जाम को पास आउट नहीं कर लेंगे तब तक आप का प्रमाण पत्र नहीं आएगा और ना ही आप का रजिस्ट्रेशन होगा डी. फार्मा प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष बैक पेपर एक्जिट परीक्षा 2022नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि जिन छात्रों की बैक 2020 और 2021 मैं आई थी उन छात्रों को exit examination नहीं देना पड़ेगा वह लोग डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं यह नियम उन छात्रों पर लागू है जो अभी डी फार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं जो पास आउट करके जाएंगे उन छात्रों को exit examination देना पड़ेगा तभी जाकर उनका रजिस्ट्रेशन पीसीआई में होगा और कुछ ऐसे छात्र हैं जिनकी हॉस्पिटल ट्रेनिंग कंप्लीट हो चुकी है और उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई नहीं किया तो उन छात्रों को भी Exit एग्जामिनेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी वह छात्र कभी भी जाकर अपना डायरेक्ट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं यह नियम उन छात्रों पर लागू है जो D.फार्मा पास आउट करके जाएंगे उनको Exit एग्जामिनेशन देना पड़ेगा या प्रकिया वर्ष में दो बारी जोकि 3 घंटे के तीन पेपर होंगे जिसको पास करने के लिए आपको 50% नंबर पेपर में लाना अनिवार्य है कुछ दिन बाद इसका प्रमाण पत्र आपको मिलेगा जिसको लेकर आप पीसीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं धन्यवाद Watch Video किसको exam देना है किसको नहीं Click HereWatch Video For Full Information Click Hereनमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि यह नियम उन छात्रों पर लागू है जो 24 फरवरी 2022 के बाद पास आउट करेंगे उनको यह पेपर देना पड़ेगा और जो ट्रेनिंग कर रहे हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करा लिया है अपॉइंटमेंट ले लिया है उनके लिए यह नियम लागू नहीं है अब जितने भी छात्र डी फार्मा पास करेंगे उनको यह पेपर देना पड़ेगा इसके बाद 15 से 20 दिन बाद एक प्रमाण पत्र मिलेगा जिसको लेकर पीसीआई जाना होगा फिर आप का रजिस्ट्रेशन होगा यदि छात्र यह पेपर नहीं देता है तो वह अपना रजिस्ट्रेशन पीसीआई में नहीं करा सकता है धन्यवाद फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दी है। 24 फरवरी 2022 को अधिसूचना भी जारी की गई है। इस लिहाज से 24 फरवरी के बाद डीफार्मा छात्रों को पंजीकरण से पूर्व एग्जिट परीक्षा देना अनिवार्य है।
|
एग्जिट एग्जामिनेशन आयोजित करने की प्रक्रिया परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित की जाएगी| परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया इस संबंध में भारतीय फार्मेसी परिषद (PCI)द्वारा घोषित योजना के अनुसार होगी| अभ्यर्थी को परीक्षा की तारीख और परीक्षा केंद्र काउंटर परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा| फार्मास्यूटिक्स, फार्मोकोलॉजी, फार्माकोग्नोसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बायो केमिस्ट्री, हॉस्पिटल एंड क्लिनिकल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल जूरिप्रूडेंस एंड ड्रग स्टोर मैनेजमेंट में बहुविकल्पीय प्रश्नों के तीन पेपर होंगे| परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी|प्रत्येक पेपर की परीक्षा 3 घंटे की अवधि की होगी| उम्मीदवार को केवल तभी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा जब वह प्रत्येक पेपर में अलग से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेता है| अभ्यर्थी को तीनों पेपर एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करने होंगे हालांकि परीक्षा में बैठने के प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा| सफल उम्मीदवार को नामांकन और अभ्यास के लिए पात्रता का प्रणाम पत्र जारी किया जाएगा d pharma exit exam latest news in Hindi Syllabus of Pharmacy Exit Exam:2022There shall be three papers of multiple choice questions in Pharmaceutics, Pharmacology, Pharmacognosy, Pharmaceutical Chemistry, Biochemistry, Hospital and Clinical Pharmacy, Pharmaceutical jurisprudence and Drug Store Management. The language of the examination shall be English. |
डिप्लोमा एग्जिट एग्जाम की जानकारी. 2022
|
कैसी होगी Diploma Pharmacy Exit Exam.2022इस फार्मेसी डिप्लोमा एग्जिट एग्जाम को एक वर्ष मे 2 बार Conduct किया जायेगा जिसमे 100 marks की एग्जाम होगी. इस Dpee examination मे msbte और existing examination centers का अहम रोल रहेगा साथ ही हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे आगामी डिप्लोमा एग्जिट एग्जाम प्राधिकरण के रूप में जो परीक्षा आयोजित करेगा समय-समय पर pci द्वारा तय किया जायेगा. हो सकता है Jee main, Gate, Neet Exams के लिए जैसे NTA को अधिकार दिए गए है उसी तरह किसी और को भी अधिकार प्रधान कर सकते है. Pharmaceutics में कई विकल्प सवालों पर तीन पेपर होंगे, जिसमे फार्माकोलॉजी, इस Diploma Pharmacy Exit Examination Language को अंग्रेजी भाषा मे रखा जायेगा और जवाब भी उसी भाषा मे देने होंगे. DPEE Exam मे हर एग्जिट एग्जाम पेपर के लिए तीन घंटे तक का समय दिया जायेगा. डिप्लोमा फार्मेसी एग्जिट एग्जाम को ऑनलाइन और offline दोनों तरीको से आयोजित किया जायेगा. बाद मे एग्जिट एग्जामिनेशन ऑनलाइन कर दी जाएगी. D Pharmacy Exit Exam के बारे लोगो द्वारा पूछे गए सवाल?कई सवाल इस एग्जाम के बारे मे पूछे जा रहे है. कुछ लोगो का कहना है यह pci का सही निर्णय है. साथ ही कुछ लोगो ने इसमें आपत्ती भी जताई है. चलिए देखते है diploma pharmacy exit examination के बारे मे लोगो के क्या सवाल हो सकते है.
|
Diploma Pharmacy Exit Examination अब नहीं होगा DPEE के सिवाय Pharmacy Registration. 2022‘Diploma in Pharmacy Exit Examination’ means an examination held by the prescribed authority to declare a Diploma in Pharmacy holder eligible for enrolment and practice as a registered pharmacist.
PCI (पीसीआई) के public notice (circular) के अनुसार वर्ष 2021-22 से डिप्लोमा फार्मेसी एग्जाम सफल करने वाले सभी छात्रों के लिए डिप्लोमा फार्मेसी एग्जिट एग्जाम देना जरुरी है. अगर कोई students, pharmacist एसा नहीं करता है तो pharmacy state pharmacy council द्वारा drug licence नहीं दिया जायेगा.
DPEE क्या है? यह एक Diploma Pharmacy Exit Examination है जो फार्मेसी कौंसिल इंडिया द्वारा Organized की जाएगी. PCI (पीसीआई) के public notice (circular) के अनुसार वर्ष 2021-22 से डिप्लोमा फार्मेसी एग्जाम सफल करने वाले सभी छात्रों के लिए डिप्लोमा फार्मेसी एग्जिट एग्जाम देना जरुरी है. अगर कोई students, pharmacist एसा नहीं करता है तो pharmacy state pharmacy council द्वारा drug licence नहीं दिया जायेगा. mspc registration करनेके लिए सभी आवेदको को पहले इस एग्जाम को सफल करना होगा. जैसा की ऊटी में pci delhi द्वारा एक central council meeting बुलाई गए जिसमे यह circular जारी किया गया. |
Find More Latest Updates👇 YouTube Video For Full Information 👇Click HereD Pharma Entrance Previous Year Exam Papers PDF Download 2022 d pharma exit exam latest news in Hindi d pharma exit exam latest news in Hindi 2022 today AKTU/UPTU 2022: Abdul Kalam Technical University Entrance Exam 2022 |