D Pharma 1st Year and 2nd Year Exam Date 2022,2023
Name of Post: |
D Pharma 1st Year and 2nd Year Exam Date 2022,2023
|
Post Date : |
01/07/2023 |
Post Update Date : |
01/07/2023 |
Short Information : |
D Pharma 1st year and 2nd year exam date 2023. Uttar Pradesh Board of Technical Education Time Table-2023. download exam date pdf |
BTEUP Main Exam January 2022 Result will be expected to announced on February at http://result.bteupexam.in/even/main/.
…
www.bteup.ac.in Result 2022 Odd Semester Date.
Exam Department Name |
Board of Technical Education, Uttar Pradesh |
BTEUP Odd Semester Result 2022 Release Date |
May 2022 |
|
रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट लिस्ट की संपूर्ण जानकारी 2022,2023
दोस्तों अगर आपका लाइसेंस ग्रीन बुक आपके घर आ गया है यदि आपको घर बैठे ऑनलाइन चेक करना है तो आप इस पोर्टल पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर आप चेक कर सकते हैं कि आप रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट है या नहीं और आप के डाक्यूमेंट्स ओरिजिनल है या डुप्लीकेट हैं

|
डी फार्मा स्टेटस रजिस्ट्रेशन स्टेटस की पूरी जानकारी 2021,2022,2023
- नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि यदि आप पीसीआई में रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं और अपने डाक्यूमेंट्स वेरीफाइड करा लिया है इसके बाद आप उसका स्टेटस अपने फोन पर या लैपटॉप पर चेक कर सकते हैं जिससे आपको यह जानकारी हो जाएगी कितना आगे तक प्रक्रिया बढ़ा दी गई है आप हर हफ्ते या महीने में एक बार स्टेटस जरूर चेक करें जिससे आपको जानकारी होती रहे कि कहीं आप की फाइल पेंडिंग में तो नहीं पड़ी है और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें
- जब आपका रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट कंप्लीट हो जाएगा तब कुछ दिनों बाद आपके स्टेटस पर अप्रूव्ड लिखकर आएगा यदि एक महीना हो जाने के पश्चात किसी भी प्रकार की प्रक्रिया आगे नहीं होती तो आप पीसीआई से हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं जब आप का रजिस्ट्रेशन अपॉइंटमेंट कंप्लीट हो जाएगा तब ही बाकी की प्रक्रिया आगे होगी और आपके स्टेटस बस अप्रूव्ड लिख कर आएगा 5 या 6 महीने बाद आपका डी फार्मा का लाइसेंस ग्रीन बुक डाक द्वारा आपके घर भेज दिया जाएगा इसके बाद आप रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हो जाएंगे
- ग्रीन बुक डी फार्मा का लाइसेंस आने में 5 से 6 महीने का वक्त लगता है यह समय इसलिए लगता है क्योंकि जब आप रजिस्ट्रेशन करा देते हैं अपॉइंटमेंट कंप्लीट कर लेते हैं इसके बाद आपके कॉलेज में सर्वे किया जाता है कि यह छात्र या छात्रा इस कॉलेज में पढ़ता था या नही है यह सारी प्रक्रिया होने में काफी समय लग जाता है जिस वजह से आपका ग्रीन बुक और लाइसेंस आने में 5 से 6 महीने का टाइम लगता है इसके बाद आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कि आपका काम कंप्लीट हो गया है या नहीं रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट साइट पर जाकर। रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर आप चेक कर सकते हैं
|
- नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि जिन विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व ग्रीन बुक डाउनलोड हो चुके हैं तथा उन पर किसी प्रकार की त्रुटि है तो वह अपना करेक्शन कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना ग्रीन बुक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में करेक्शन करा सकते हैं

- विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी तरह करवाया हो परंतु सर्टिफिकेट या ग्रीन बुक में किसी प्रकार की त्रुटि है वह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके माय सर्टिफिकेट एप के द्वारा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक ग्रीन बुक के करेक्शन के लिए अप्लाई कर सकता है करेक्शन होने में 2 दिन का समय लगता है 2 दिन बाद उसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या ग्रीन बुक आपका अपडेट कर दिया जाएगा विद्यार्थी वहीं से अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप करें मेल करें या कॉल करें कॉल करने का समय सुबह 10:00 से लगाकर 4:00 के बीच में आप कॉल कर सकते हैं
CONTACT NUMBER : 6393441547
- विद्यार्थी को सर्टिफिकेट या ग्रीन बुक में किसी भी तरीके का करेक्शन कराना हो जैसे कि जन्म स्थान नाम पता मोबाइल नंबर पिता का नाम पिन कोड अन्य

|
- नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि जिन विद्यार्थियों ने PCI. पर अपना रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर दिया है तथा अप्लाई करने के बाद भी पोर्टल पर वेरीफाई लिखकर नहीं आ रहा है तो इसके लिए आपको क्या करना है आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे कि यदि वेरीफाई नहीं लिखकर आ रहा है तो आपको PCI.पोर्टल पर जो PCI. का करंट स्टेटस है उसका स्क्रीनशॉट ले लेना है स्क्रीनशॉट लेने के बाद उसका पीडीएफ बनाकर आपको इस पोर्टल पर नीचे दिए गए अपलोड के ऑप्शन पर उस पीडीएफ को अपलोड कर देना है जिससे आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य जल्द से जल्द हो सके बहुत सारे विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन अप्लाई कर दिया है काफी दिन रजिस्ट्रेशन अप्लाई होने के बाद भी उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहे हैं

- जिन विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन पीसीआई पर कराया था इसके बाद उनकी पीसीआई की तरफ से कोई कमी आई है विद्यार्थी को स्क्रीनशॉट ले लेना है जो भी नोटिस आई है और उसका पीडीएफ बनाकर इस पोर्टल पर अपलोड वाले अपलोड के ऑप्शन पर अपलोड कर देना है कुछ दिनों बाद यह वेरीफाई होकर आ जाएगा

- विद्यार्थी के रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी पीसीआई के तरफ से वेरिफिकेशन का कोई भी कार्य नहीं हुआ है तो सर्वप्रथम आपको क्या करना है आप पीसीआई की साइड से अपना करंट का स्टेटस का स्क्रीनशॉट ले लेना है और इस पोर्टल पर पीडीएफ बनाकर अपलोड कर देना कुछ दिनों बाद आपका वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा

- जिन विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उनका स्टेटस कुछ इस तरह दिख रहा है जैसे नीचे की इमेज दी गई है तो वह घबराए नहीं वह अपने पीसीआई के पोर्टल पर जाकर अपना करंट का स्टेटस का स्क्रीनशॉट ले ले और उसका पीडीएफ बनाकर नीचे दिए गए अपलोड के ऑप्शन पर अपलोड कर दें

- यदि किसी कारणवश आपने गलत डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दिए हैं या एक्सपायर्ड अपलोड कर दिए हैं तो भी घबराने की जरूरत नहीं है आपको सेम यही कार्य करना है उसका स्क्रीनशॉट लेना है और उसकी पीडीएफ बनाना है और केवरी में लिखकर उसे अपलोड कर देना

- जिन विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पीसीआई के पोर्टल पर कराया होगा तो उन्हें 1,829 की एक फिश रशीद रिसीविंग प्राप्त हुई होगी

- उस रिसीविंग की एप्लीकेशन नंबर डाल कर आप अपना स्टेटस प्रोग्रेस चेक कर सकते हैं
Check Your PCI File Progress. Status – CLICK HERE
|
Latest-UPDATE–
D. Pharma 1st Year and 2nd Year Back Paper 2022,2023 (Uttar Pradesh)
D. pharm back paper exam schedule 2022 = back paper scame
डी फार्मा पासआउट बैच 2021 के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन विद्यार्थियों की 2020 तथा 2021 की वार्षिक परीक्षा में बैक आई थी उन विद्यार्थियों का विशेष बैक पेपर परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 /05/ 2022 तक है अतः सभी छात्र छात्राएं 18/06 /2022 तक सभी विद्यार्थी अपने कॉलेजों में जाकर संपर्क करें जिससे उनका बैक पेपर आवेदन किया जा सके
BOARD OF TECHNICAL EDUCATION
UTTAR PRADESH LUCKNOW
CLICK|HERE
UP BTE has released proposed and revised exam scheme for (August) 2021,22 exam. BETUP
|
Download Exam Date Ist year
|
|
Download Exam Date 2nd year
|
|
फार्मासिस्ट के लिए डिप्लोमा के बाद देना होगा एग्जिट एग्जाम, ये रही पूरी जानकारी 2022
नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि यह नियम उन छात्रों पर लागू है जो 24 फरवरी 2022 के बाद पास आउट करेंगे उनको यह पेपर देना पड़ेगा और जो ट्रेनिंग कर रहे हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करा लिया है अपॉइंटमेंट ले लिया है उनके लिए यह नियम लागू नहीं है अब जितने भी छात्र डी फार्मा पास करेंगे उनको यह पेपर देना पड़ेगा इसके बाद 15 से 20 दिन बाद एक प्रमाण पत्र मिलेगा जिसको लेकर पीसीआई जाना होगा फिर आप का रजिस्ट्रेशन होगा यदि छात्र यह पेपर नहीं देता है तो वह अपना रजिस्ट्रेशन पीसीआई में नहीं करा सकता है धन्यवाद
‘Diploma in Pharmacy Exit Examination’ means an examination held by the prescribed authority to declare a Diploma in Pharmacy holder eligible for enrollment and practice as a registered pharmacist.
PCI (पीसीआई) के public notice (circular) के अनुसार वर्ष 2021-22 से डिप्लोमा फार्मेसी एग्जाम सफल करने वाले सभी छात्रों के लिए डिप्लोमा फार्मेसी एग्जिट एग्जाम देना जरुरी है. अगर कोई students, pharmacist एसा नहीं करता है तो pharmacy state pharmacy council द्वारा drug licence नहीं दिया जायेगा.
EXIT EXAM 2022
d pharma
एग्जिट एग्जामिनेशन आयोजित करने की प्रक्रिया
परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित की जाएगी| परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया इस संबंध में भारतीय फार्मेसी परिषद (PCI)द्वारा घोषित योजना के अनुसार होगी| अभ्यर्थी को परीक्षा की तारीख और परीक्षा केंद्र काउंटर परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा|
फार्मास्यूटिक्स, फार्मोकोलॉजी, फार्माकोग्नोसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बायो केमिस्ट्री, हॉस्पिटल एंड क्लिनिकल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल जूरिप्रूडेंस एंड ड्रग स्टोर मैनेजमेंट में बहुविकल्पीय प्रश्नों के तीन पेपर होंगे| परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी|प्रत्येक पेपर की परीक्षा 3 घंटे की अवधि की होगी|
उम्मीदवार को केवल तभी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा जब वह प्रत्येक पेपर में अलग से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेता है|
अभ्यर्थी को तीनों पेपर एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करने होंगे हालांकि परीक्षा में बैठने के प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा|
सफल उम्मीदवार को नामांकन और अभ्यास के लिए पात्रता का प्रणाम पत्र जारी किया जाएगा
डी फार्मा एग्जिट परीक्षा में आज की हिंदी ताजा खबर 2022
इसमें अभी और सुधार की गुंजाईश है लेकिन आने वाले कुछ महीनो के भीतर इसकी पूरी planing तैयार कर ली जाएगी. डिप्लोमा फार्मेसी एग्जिट एग्जाम आने वाले 2021-22 से सभी डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए लागु होंगी तथा जिनका आज तक mspc new registration नहीं हुवा है उन्हे भी यह परीक्षा देनी होगी.
फार्मासिस्ट बनने या मेडिकल स्टोर के संचालन के लिए अब केवल डिप्लोमा इन फार्मेसी (डिफार्मा) करने से काम नहीं चलेगा। डिप्लोमा हासिल करने के बाद भी आपको एक परीक्षा पास करनी होगी जिसे ‘एग्जिट एग्जामिनेशन’ नाम दिया गया है।
फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने इस एग्जिट एग्जामिनेशन को डिप्लोमा होल्डर्स के लिए अनिवार्य करने की तैयारी शुरू कर दी है। पीसीआई के विशेषज्ञों ने इसके लिए डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन भी तैयार कर लिया है।
|
D Pharmacy Registration Form कैसे भरना है इसके बारे निचे दी गयी जानकारी पढ़े.
Pharmacy Online Registration कैसे करे और कहा अर्जी को जमा करे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.
Pharmacy Online Registration & Document Verification.
- Online Cap Round Admission Registration 2021-22 Form भरने के लिए लिंक पर क्लिक करे.
- आप FC, Computer Centers और Self भी एप्लीकेशन कर सकते है.
- फार्मेसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए New Registration पर क्लिक कीजिये.
- Candidature Type मे अगर आप Maharashtra के है तो Maharashtra State Candidate चुने नही तो Outside Maharashtra State Candidate चुने जो आपके लिए applicable हो.
- Proceed पर क्लिक करे.
Pharmacy Online Application Confirmation.
- As Per HSC Marksheet उमीदवार का पूरा नाम लीजिये,
- जरुरी सभी जानकारी भरिये जो निचे विडियो मे पूरा डेमो दिखाया गया है.
- Address, Mobile Number, Email आदि जानकारी भरिये,
- आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा वह दर्ज करिए.
- New Password बनाइये.
- Confirm Password भरिये.
- Submit पर क्लिक करना है.
Pharmacy Online Application Payment & Education Details.
- Cap Pharmacy online application form भरने के लिए D Pharm Application Fees Payment कीजिये,
- Handicap और Reservation Category के लिए ३०० रुपये होगा तथा Open Category के लिए ४०० रुपये है जो आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है.
- आपके मोबाइल पर प्राप्त Application ID और जो पासवर्ड आपने New Registration करते वक़्त बनाया था वह Password दर्ज कर लॉग इन करे.
- सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करिए.
- Class 10th और Class 12th Details भरिये.
- कुछ बेसिक जानकारी और भरनी होगी वह भरिये.
- इस तरह से आप अपना d pharmacy online form भरे और उसकी प्रिंट करले.
|
BTEUP Time Table 2023 Even/Odd Semester Diploma / Polytechnic Exam Scheme
BTEUP Time Table 2023 Even/Odd Semester Diploma / Polytechnic Exam Scheme – BTEUP Exam Scheme for Odd/Even Semester Examination will be available at the authorized web portal of BTEUP i.e. bteup.ac.in. All the students can view and download BTEUP Exam Date Sheet 2022 for upcoming Examination. Students can visit the main page of BTEUP to collect Latest Notifications. Also, you can get frequent updates at the same page. As of now, the BTEUP Board has not confirmed about Examination. The students should be ready with 100% preparation to appear for the examination. All the students of BTEUP can access Practical and Theory Exam Dates. Now refer the entire article for collecting necessary information about BTEUP Exam Schedule 2022.
The appearing students will have to download BTEUP Even/Odd Semester Time Table 2023 for better Exam preparation. BTEUP will publish the 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th Semester Exam Scheme at bteup.ac.in. It is must download the Exam Schedule to know detailed information about Examination. Here you will be also able to download the BTEUP Exam Scheme Even Semester.
BTEUP Time Table 2022
The Uttar Pradesh Board of Technical Education has recently conducted the Odd Semester Examination. BTEUP has uploaded Examination UPBTE Exam Schedule 2022 for Special Back Paper & Back Paper Examination. This time table is valid for all those candidates who are doing a diploma in engineering and D.Pharma. The BTEUP Time Table 2022 upload on the official web site by the department. Thereafter all students can be download exam scheme online form official website. You can download UPBTE proposed Exam Date for Main and Back examination by attached link on this page.
The Candidates who are enrolled and who are going to appear in the Polytechnic Examination, they also can download UPBTE 1st, 2nd, 3rd Year Time Table on official website. The UPBTE Date Sheet 2022 are released according to faculty. As per every year the exam date sheet will provide one month prior of examination on it official link.
Candidates Please Refer BTEUP Exam Date Sheet 2022 link in latest news section . The exam date is very important for all among candidates. All the candidates download polytechnic BTEUP Diploma Exam Time Table 2022 PDF format. And more details you can log in official web site i.e. www.bteup.ac.in.
BTEUP Polytechnic/Diploma Exam Scheme 2022
Uttar Pradesh Board of Technical Education also known as UPBTE or BTEUP. The board which provides technical education to students in Uttar Pradesh, India, after completing their junior engineers course. The course is a three-year & part-time (Four-year) diploma programme, also called the three year diploma. Students must have completed high school. The state level technical education Board in Uttar Pradesh is well famous.
The Board of Technical Education Uttar Pradesh to provide diploma in various stream. The UPBTE conducts the polytechnic Diploma Annual/Semester Examination every year. The Board conducted 1st, 3rd, 5th Semester Examination in the Month of November/December and 1st, 2nd, 3rd Year & 2nd, 4th, 6th Semester Examination in the April/May Month. Now the BTEUP Time Table 2022 is available in PDF format on the official website.
www.bteup.ac.in Exam Date Sheet 2022 Odd/Even Sem
The Board of Technical Education Uttar Pradesh will conduct the Polytechnic Annual and Semester Examination in the Month of April/May. The BTEUP Time Table 2022 will released very soon on the official website. So all Candidates can check and download the BTEUP Polytechnic Time Table 2022 in PDF Format. The UPBTE has completed process making for their Even Semester Time Table and will soon transfer on the official website.
As the Candidates who are going to appearing to upcoming BTEUP Examination, are extremely inform that, BTEUP uploaded the Examination Time Table for 1st, 2nd, 3rd Year Examination. Students now start preparation as keep in mind exam schedule. All the Candidates who will be appeared in March Examination, they can be carry out their BTEUP Time Table 2022 for their Respective Trades through clicking below provided PDF link.
Steps to Download UPBTE Time Table 2022
The students must refer the Examination Schedule to know detailed information about Exam. We have provided step by step process regarding to download the Exam Schedule. In this section, the students can download BTEUP Time Table 2022 in easy way.
- Open the BTEUP Official Website.
- Under Latest News Section, find out the link of Time Table link.
- Then Click on the link.
- Now you can view BTEUP Time Table 2022 on screen.
- You can now download BTEUP Exam Scheme 2022.
- Check Exam Date and save Time Table now.
Students check Subject wise exam date of BTEUP Even / Odd Semester form this page. Students need to prepare hard for upcoming exam to score higher marks in the examination. If have any query share your thoughts in below comment section. Will try to answer shortly.
|
|
Organizer |
Board of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP) |
Type of Exam |
Diploma/Polytechnic Exam |
Semester |
1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th Semester |
Article Category |
Board Date Sheet |
Date of Exam |
Notify Soon |
Availability of Exam Scheme |
Available Soon |
Practical Exam Date |
Available Soon |
Official Website |
www.bteup.ac.in |
👇D Pharmacy 1st -2nd Year LIVE MCQ Test & Results,2021,22 (ALL Pharmacy SUBJECTS) Diploma, Pharmacy 👇
|
Ist Year Exam Date 2023
- Exam Date:- 28/08/2023
- Exam Type:- Online
- MCQ (Multiple Choice Questions), Optional.
- सभी पेपर ऑनलाइन होंगे। अगर किसी स्टूडेंट के पास कंप्यूटर लैपटॉप या इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। तो वो स्टूडेंट कॉलेज जाकर वहा से ऑनलाइन एग्जाम दे सकता है। कॉलेज की जिम्मेदारी है उस छात्र को कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से पेपर कराना।
- जैसे ही एग्जाम डेट आती है हम सबसे पहले आपको एग्जाम डेट की पीडीऍफ़ मुहैया करायेगे। इस लिए हमारे और अपने यूट्यूब चैनल रोजगारतक को सब्सक्राइब कर लीजिए।
|
👇 YouTube Video For Full Information 👇
2nd Year Exam Date
- Exam Date:- एग्जाम 28 august से स्टार्ट होंगे और 05 September को समाप्त हो जाएगे।
- Exam Type:- Online
- Number of Paper:- 7
- MCQ (Multiple Choice Questions), Optional.
- Exam Duration:- 1 घंटा 30 मिनट
- सभी पेपर ऑनलाइन होंगे। अगर किसी स्टूडेंट के पास कंप्यूटर लैपटॉप या इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। तो वो स्टूडेंट कॉलेज जाकर वहा से ऑनलाइन एग्जाम दे सकता है। कॉलेज की जिम्मेदारी है उस छात्र को कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से पेपर कराना।
Full Information
1st Paper:- एनवायरमेंटल एजुकेशन एंड डिजास्टर मैनेजमेंट का होगा जो कि 22 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक होगा।
2nd Paper:- फार्मास्यूटिक्स-II का होगा जो कि 23 जुलाई को शाम 2:00 बजे से 03:30 बजे तक होगा।
3rd Paper:- ड्रग्सस्टोर एंड बिजनेस मैनेजमेंट का होगा जो कि 24 जुलाई को शाम 2:00 बजे से 03:30 बजे तक होगा।
4th Paper:- फार्मास्युटिकल न्यायशास्त्र( PHARMACEUTICAL JURISPRUDENCE) का होगा जो कि 25 जुलाई को शाम 2:00 बजे से 03:30 बजे तक होगा।
5th Paper:- फार्मालॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी का होगा जो कि 26 जुलाई को शाम 2:00 बजे से 03:30 बजे तक होगा।
6th Paper:- हॉस्पिटल एंड क्लीनिकल फार्मेसी का होगा जो कि 28 जुलाई को शाम 2:00 बजे से 03:30 बजे तक होगा।
7th Paper:- फार्मास्यूटिक्स केमिस्ट्री-II का होगा जो कि 29 जुलाई को शाम 2:00 बजे से 03:30 बजे तक होगा।
👇Download Exam Date PDF👇
Subscribe our YouTube channel:- Click here
|
Find More Latest Updates

|
|