pharmacy registration renewal online up 2023
नमस्कार दोस्तों हम आपको बता दें कि जिन विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराया था अब उन्हें रिनुअल कराने में सिर्फ और सिर्फ कुछ सिंपल से स्टेप फॉलो करने हैं जैसे ऑफलाइन वालों के लिए काफी सारे डाक्यूमेंट्स लग रहे थे उसके बिल्कुल अपॉजिट है ऑनलाइन वालों का उन्हें सिर्फउत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के पोर्टल पर जाना है और वहां से अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है याद रखिए आपको वही मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करना है जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय लगवाया था वह नंबर आपको डालना है और डालने के बाद पासवर्ड डालना है यदि आप पासवर्ड भूल चुके हैं तो मोबाइल नंबर डालकर फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके ओटीपी जनरेट करके एक नया पासवर्ड बना लेंगे इसके बाद आपको पोर्टल में लॉगिन हो जाना है हॉट डेक्स बोर्ड पर आपको वहां पर अप्लाई फॉर फार्मासिस्ट रिनुअल का ऑप्शन दिख रहा होगा तो वहीं पर आप क्लिक करके आप ऑनलाइन रिनुअल पर सिलेक्ट करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और रजिस्ट्रेशन डेट डालनी है अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी है और लॉगिन हो जाना है जैसे ही आप लॉगिन होंगे वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन और ग्रीन कार्ड अपलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा दो डाक्यूमेंट्स आपको अपलोड करने हैं इसके बाद आपकी पूरी डिटेल आ जाएगी जैसे ही नेक्स्ट स्टेप करेंगे उसके बाद आपको फीस काट देनी है जितनी सपोर्टर पर फीस है फीस आपकी 1180 रुपए है इसके बाद पूरी डिटेल आपके पास आ जाएंगी और रिसिविंग डाउनलोड करके रख लीजिए फिर चेक करने के लिए आपको बैग जाना है बैग जाने के बाद आपको रिनुअल स्टेटस पर क्लिक करके चेक कर लेना है यह है प्रोसेस ऑनलाइन वालों का जो जिन्होंने रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराया था डी फार्मेसी पंजीकरण नवीनीकरण 2023
YouTube= watch nowRenewal = Video |watch nowYouTube= watch now |
Renew Your Pharmacy Licence Renewal Registration In 20232023 में अपना फ़ार्मेसी लाइसेंस नवीनीकरण पंजीकरण नवीनीकृत करें
|
d pharma pharmacist registration green card renewal 2023![]() UTTAR PRADESH PHARMACY COUNCIL
|
1) Document Verification/दस्तावेज सत्यापन | Accepted | 2) Qualification Verification/शैक्षिक योग्यता सत्यापन | Accepted | 3) Application Approved/आवेदन स्वीकृत | Accepted | 4) Registration No. Generated/पंजीकरण संख्या सृजित | Accepted | 5) Download Certificate/प्रमाणपत्र डाउनलोड करें | Download | 6) Download Green Card/ग्रीन कार्ड डाउनलोड करें | Download |
---|
d pharma offline PCI. Registration certificate download 2022 Check Status and TrackBTEUP![]() UTTAR PRADESH PHARMACY COUNCIL
|
1) Document Verification/दस्तावेज सत्यापन | Accepted |
---|---|
2) Qualification Verification/शैक्षिक योग्यता सत्यापन | Accepted |
U.P. Pharmacy Council/उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल |
ALL , Accepted |
3) Application Approved/आवेदन स्वीकृत | Accepted |
4) Registration No. Generated/पंजीकरण संख्या सृजित | Accepted |
CONTACT NUMBER : 6393441547
correction now= click here |
|
|
d pharma pharmacist green card and renewal card 20231.FOR FIRST REGISTRATION : 2. RENEWAL : Renewal Fee : 3. FOR TRANSFER CASES : 4. ENTRY OF ADDITIONAL QUALIFICATION : Fee For Uttar Pradesh Pharmacy Council RegistrationOnline application fee for Uttar Pradesh Pharmacy Council Registration Fee Structure : Documents Required For UP Pharmacy Council RegistrationThe following documents are required for Uttar Pradesh Pharmacy Council Registration 1.Self attested photocopy of Diploma Certificate/Degree/Registration Certificate issued by UPPC if (Available).. About Us : बंद होगा फार्मासिस्टों का फर्जीवाड़ा, मिलने लगे ग्रीनकार्डरांची. राज्य में अब कोई भी फार्मासिस्ट एक से अधिक दवा दुकानों में केवल सर्टिफिकेट लगाकर काम नहीं कर सकेंगे। अब उन्हें उसी दुकान में काम करना होगा, जहां वह सशरीर उपस्थित रहेंगे। केवल फार्मासिस्टों के सर्टिफिकेट लेकर चलने वाली दवा दुकानों के खिलाफ ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट जहां कार्रवाई कर रहा है, वहीं, सभी फार्मासिस्टों को डिपार्टमेंट की ओर से एक ग्रीन कार्ड जारी किया जा रहा है। यह फार्मासिस्टों के लिए परिचय पत्र की तरह होगा, जिसे उन्हें हर वक्त साथ रखना होगा। विभाग की इस कार्रवाई से दवा दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, फार्मासिस्टों में भी कहीं खुशी, तो कहीं गम की स्थिति है। झारखंड फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने डिपार्टमेंट के इस कदम का स्वागत किया है। एसो. के अध्यक्ष विनय कुमार भारती ने सभी फार्मासिस्टों ने अनुरोध किया है कि वह अपना ग्रीन कार्ड जरूर बनवाएं, विभाग का सहयोग करें। इससे न सिर्फ उन्हें, बल्कि आम लोगों को भी लाभ होगा। क्या फायदा, क्या नुकसान निदेशक प्रमुख (औषधि) द्वारा जारी ग्रीन कार्ड फार्मासिस्टों को अपने पास रखना अनिवार्य होगा। जब दुकानों में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी जांच के लिए पहुंचेंगे, तो फार्मासिस्टों को इस दौरान यह कार्ड दिखाना पड़ेगा। यही कार्ड उनका परिचय पत्र भी होगा। इससे एक फार्मासिस्ट एक से अधिक दुकानों पर काम नहीं कर पाएंगे। फार्मेसी एक्ट की धारा 42 एवं ड्रग्स कॉस्मेटिक एक्ट 65/2 पालन होगा, जिससे फार्मासिस्टों का मान सम्मान बढ़ेगा। दूसरी तरफ नुकसान यह है कि अब तक एक फार्मासिस्ट कई दवा दुकानों में अपना सर्टिफिकेट देकर वहां से अच्छी-खासी रकम कमा लेते थे। साथ ही बैठे-बिठाए कई दुकानों से कमाई हो जाती थी। नए नियम से उन्हें नुकसान होगा। दुकानदारों को भी केवल फार्मासिस्ट का सर्टिफिकेट रखने से काम नहीं चलेगा। ऐसे में उनके लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं। केस 1 : दिनेश नायक रजिस्ट्रेशन नं. 13858/94 दुकानें : एवरग्रीन मेडिकल, धनबाद ञ्चबाबा ब्रrाचारी मेडिकल हॉल, गिरिडीह ञ्चनयनतारा मेडिकल व श्रीदुर्गा मेडिकल हॉल, जामताड़ा ञ्चन्यू-लाइफ लाइन मेडिको, बुंडू, रांची ञ्चन्यू लाइफ मेडिकल, सदाबहार चौक, खिजरी, नामकुम, रांची। कार्रवाई : आरएलए, हजारीबाग ने अपने क्षेत्र की सभी दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया। आरएलए रांची ने एक दुकान को छोड़ शेष दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए। केस 2: अवधेश कुमार रजिस्ट्रेशन नं. 15586/90 दुकानें : नारायणी, मेनरोड, रांची ञ्चमहालक्ष्मी मेडिकल पत्थरगामा, गोड्डा ञ्चअंकिता मेडिकल, लोहार कुलही, सरायढेला, धनबाद। कार्रवाई : मेन रोड की एक दुकान छोड़ सभी दुकानों के खिलाफ कार्रवाई यही है ग्रीन कार्ड फार्मासिस्टों को जारी किए जा रहे ग्रीन कार्ड से दवा दुकानदारों द्वारा किए जा रहे फर्जी काम पर भी लगेगी रोक। रांची में 25 लाइसेंस सस्पेंड फार्मासिस्टों के सर्टिफिकेट के सहारे चलने वाली दवा दुकानों पर रांची समेत पूरे राज्य में कार्रवाई की जा रही है। एक से अधिक दुकानों में लगाए गए एक फार्मासिस्ट सर्टिफिकेट के आधार पर ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट पहले उक्त दवा दुकानदारों को नोटिस देकर फार्मासिस्ट को उपस्थापित करने का समय देता है। उसके बाद भी जब दवा दुकानदार अपने फार्मासिस्ट को सशरीर उपस्थित नहीं करा पाते हैं, तो उनके लाइसेंस को निलंबित कर दिया जाता है। केवल दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में पिछले दो माह में 25 दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। ये दुकानदार अपने फार्मासिस्ट को उपस्थापित नहीं कर पाए थे। ग्रीन कार्ड का तेजी से हो रहा काम फार्मासिस्टों का ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है। इससे काफी फायदा मिल रहा है। अब तक 25 दवा दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। बहुत सारे दुकानदारों को फार्मासिस्ट उपस्थापित करने के लिए नोटिस दी गई है। इस नियम से आम लोगों को भी काफी लाभ होगा। |
d pharmacy certificate registration download 2023डी फार्मेसी प्रमाणपत्र पंजीकरण डाउनलोड 2023
My Registration Certificate App = Download
DOWNLOAD certificate =CLICK|HERE |
d pharma certificate registration download 2023डी फार्मा स्टेटस रजिस्ट्रेशन स्टेटस की पूरी जानकारी
click here
दोस्तों घबराने की जरूरत नहीं है पहले की अपेक्षा काम तेजी से हो रहा है और किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती पहले ऐसा रहता था कि काफी लोगों का छूट जाता था पर ऐसा नहीं है अब ना लाइन लगाने की झंझट और ना ही किसी भी प्रकार की परेशानी सारा काम बहुत आराम से हो जाता है बस आप अपने सारे डाक्यूमेंट्स लेकर जाएं आपका काम हो जाएगा डी फार्मा अप्वाइंटमेंट डेट की पूरी जानकारी 2023pci Lucknow registration check= click here
status check = CLICK|HERE
|
|
Important documents PCIमहत्वपूर्ण दस्तावेज
|
Fee Structure |
S.No. | Services | Fees Valid Through 01.07.2023 |
---|---|---|
1 | First/New Registration | 1700 |
2 | Renewal | 1000 |
3 | Late fee | 500 |
4 | Transfer from other Council | 5000 |
5 | Yearly Late fees | 100 |
6 | Extra Qualification | 500 |
7 | Duplicate Certificate | 1500 |
8 | Duplicate Renewal card (Green Book) | 500 |
9 | Restoration Charges | 1000 |
10 | Restoration Charges Late Fees (5<years<10) | 500 |
11 | Restoration Charges Late Fees (>10 years) | 1000 |
12 | Name Change | 100 |
13 | Address | 100 |
14 | Good Standing Certificate | 5000 |
15 | NOC | 1000 |
|
D Pharmacy Registration Form कैसे भरना है इसके बारे निचे दी गयी जानकारी पढ़े.
Pharmacy Online Registration कैसे करे और कहा अर्जी को जमा करे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे. Pharmacy Online Registration & Document Verification.
Pharmacy Online Application Confirmation.
Pharmacy Online Application Payment & Education Details.
|