Delhi ITI Admission 2021 : दिल्ली आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 8वीं और 10वीं पास के लिए ढेरों कोर्स |
![]() |
Delhi ITI Admission 2021 : दिल्ली आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 8वीं और 10वीं पास के लिए ढेरों कोर्सRojgartakदिल्ली सरकार के प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार दिल्ली सरकार के आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) संस्थानों से एनसीवीटी और एससीवीटी के तहत फुल टाइम सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट itidelhiadmissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली आईटीई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 8 अगस्त 2021 आवेदन फीस – 200 रुपये । फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है। 19 आईटीआई संस्थानों में 11020 सीटें हैं। इनमें 49 तरह के कोर्सेज उपलब्ध हैं। |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |