DHFWS Basirhat Recruitment 2021: स्वास्थ्य विभाग में एमओ, स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती

DHFWS Basirhat Recruitment 2021: स्वास्थ्य विभाग में एमओ, स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती

  1.  DHFWS Basirhat Recruitment 2021: डिस्ट्रक्स हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर समिति (डीएचएफडब्ल्यूएस) बसीरहाट, पश्चिम बंगाल ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और हॉस्पिटल अटेंडेंट समेत कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में डीएचएफडब्ल्यूएस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।

    डीएचएफडब्ल्यूएस की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी basirhathealthdistrict.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2021 है। इस भर्ती के तहत कुल 24 रिक्तियों को भरा जाना है। इनमें से 6 रिक्तियां स्टाफ नर्स के लिए और 02 पद हॉस्पिटल अटेंडेंट के लिए हैं।

    इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भिन्न है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से र्पूव पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।

    देखें डीएचएफडब्ल्यूएस भर्ती का नोटिफिकेशन-

    वेबसाइट – basirhathealthdistrict.in 

    Sarkari Result 2021




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |