Diploma In Pharmacy Exam 2023 : झारखंड में ‘डिप्लोमा इन फार्मेसी’ की परीक्षा स्थगितDiploma In Pharmacy Exam 2021 : Examination of ‘Diploma in Pharmacy’ in Jharkhand postponed Diploma In Pharmacy Exam 2021 : Examination of Diploma in Pharmacy in Jharkhand starting from 13th July and 26th July has been postponed. Jharkhand State Pharmacy Council’s Diploma in Pharmacy Examination Committee has issued an order in this regard. No entrance exam is conducted for admitting students in the first year or second year diploma courses in the field of pharmacy, engineering and other courses. Admissions are done as per the merit of the qualifying exam. |
![]() |
Diploma In Pharmacy Exam 2023 : झारखंड में ‘डिप्लोमा इन फार्मेसी’ की परीक्षा स्थगितRojgartak
Diploma In Pharmacy Exam 2021 : झारखंड में डिप्लोमा इन फार्मेसी की 13 जुलाई व 26 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल की डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समित ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। समिति के अध्यक्ष जादुनाथ मार्डी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड संबंधी दिशा-निर्देश के आलोक में अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित की जाती है। 4200 परीक्षार्थी हो रहे थे शामिल डिप्लोमा इन फार्मेसी के द्वितीय वर्ष के एक छात्र के अनुसार राज्य भर से लगभग 4200 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे थे। जिनका सेंटर डोरंडा कॉलेज में बनाया गया था। राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले छात्रों के एक जगह जमा होने पर संक्रमण के फैलाव की संभावना थी। जिसको लेकर परीक्षा स्थगित करने या होम सेंटर करने का अनुरोध किया गया था। |
|
YouTube channel | Telegram | Android App |
Windows Apps |