DRDO-रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (DRDL) ने जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 जून तक आवेदन कर सकते हैं। डीआरडीओ की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं। DRDO- Defence इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास GATE, NET Score, M.E/M. Tech योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार का वेतनमान 31000 साथ में एचआर ए होगा। 22 मई को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
पद का नाम: जूनियर रिसर्च फेलो
उम्र सीमा: 28 साल
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार डीआरडीओ की वेबसाइट पर जाकर आवेदन का फॉर्मेट देख सकते हैं। इसके लिए बताए गए फॉर्मेंट में आवेदन पत्र और सेेल्फ अटेस्ट डॉक्यूमेंट्स की कॉपी उम्मीदवारों को नीचे दिए पते पर भेजनी होगी।
The Director, Research & Innovation Centre (RIC)
5th Floor, ITM Research Park Kanagam Road, Taramani, Chennai-600113