driving licence online test in hindi up

ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट

  • नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित जानकारियां इस पोर्टल के माध्यम से देंगे यह जानकारी बिल्कुल निशुल्क है और इस जानकारी के माध्यम से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस खुद से बना सकते हैं जी हां अब आप घर बैठ कर ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं उसके लिए आपको कुछ सिंपल सा स्टेप करना होगा इस पोर्टल के माध्यम से हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस एज इतनी भी जुड़ी जानकारी है ए टू जेड मतलब की शुरू से लेकर अंत तक हम आपको यह जानकारी प्रदान करेंगे और कैसे आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे ही बना सकते हैं आपको किसी भी दलाल के पास नहीं जाना और ना ही आरटीओ जाना है हम आपको बिल्कुल सिंपल सिस्टर बताएंगे जिसको फॉलो करके आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं

RTO Exam: Driving Licence Test – Apps on Google Play 

Download

  • आपको सर्वप्रथम करना क्या है सर्वप्रथम आपको एक फोटो लेनी है और आधार कार्ड आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए इसके बाद आपको परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है वहां पर आपको अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा नीचे दिए गए इमेज के अनुसार मैं आपको बता दे रहा हूं उसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर डालना है जैसे ही आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे आधार कार्ड में जो नंबर लिंक है उस नंबर पर ओटीपी आएगी वह ओटीपी आपको उस पोर्टल पर दर्ज करनी है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका आधार वेरिफिकेशन हो जाएगा और इसके बाद एक फॉर्म खुल जाएगा उस फॉर्म पर आप अपना डिटेल्स भरिए उसमें डिटेल्स यही भरना होगा अपना नाम पता मोबाइल नंबर यदि ब्लड ग्रुप पता है तो भर दीजिए वरना कोई जरूरत नहीं है इसके बाद आपको मोबाइल नंबर जो चालू है वही भरना है पिता का नाम सारा कुछ जवाब भर देंगे इसके बाद आपसे नीचे पूछेगा आपका एड्रेस और आप कहां के निवासी हैं पिन कोड नंबर पूछेगा आपकी तहसील कौन सी लगती है यह पूछा जाएगा इसके बाद अब वहां पर दो ऑप्शन आएंगे आप फोर व्हीलर टू व्हीलर दोनों के लिए अप्लाई कर रहे हैं या टू व्हीलर के लिए ही अप्लाई कर रहे हैं अगर यदि आप टू व्हीलर के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो टू व्हीलर को ही सेलेक्ट करिए यदि आप फोर व्हीलर को अप्लाई कर रहे हैं फोर व्हीलर को ही सेलेक्ट करिए वैसे टू व्हीलर फोर व्हीलर का साथ में ही अप्लाई कर दे वह ज्यादा सही रहता है साथ में ही बनकर आ जाता है इसके बाद आपको नीचे कॉल करना है वहां पर आपको सही कटिंग करना होगा और सबमिट कर देना है इसके बाद आपका प्लीकेशन नंबर बन जाएगा इसके बाद आपको डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे आधार कार्ड और फोटो साइन अपलोड करना है इसके बाद आपको फीस पेमेंट करनी होगी लर्निंग के लिए जब आप अप्लाई करेंगे तो उसकी फीस पेट करेंगे वहां पर इसके बाद आपको डेट दी जाएगी कब आपको पेपर देना है तो आप घर बैठे ही पेपर दे सकते हैं पेपर देने के लिए नीचे दिए गए जो ऑफिशल वेबसाइट है उस पर आप प्रैक्टिस करें जिससे आपको जानकारी हो सके कि आपको पेपर कैसे देना है और पेपर आप किस फॉर्मेट में देंगे ठीक है तो वहां पर आपको लाइव लर्निंग टेस्ट देने को मिलेगा जैसे ही आप पेपर दे देते हैं यदि फेल हो जाते हैं तो आप को दो बार और चांस दिया जाता है यदि आप पास हो जाते हैं तो एक एक से डेढ़ हफ्ते बाद आपका लर्निंग आ जाएगा इसके आगे की प्रक्रिया हम आपको नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से प्रवाहित करा देंगे यदि फिर भी नहीं समझ में आ रहा तो नीचे दिए गए नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं

  • अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप 6393441547 कर सकते हैं आप हमें मेल भेज सकते हैं,techideas20@gmail.com 
  • 10:00 से 4:00 के बीच में आप कॉल कर सकते हैं और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं- 6393441547

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब बेहद आसान है । यह सुविधा अब आनलाइन उपलब्ध है ।

  • सबसे पहले आपको लर्निंग लाईसेन्स के लिए आवेदन करना होगा । अपने हस्ताक्षर, फोटो व आधार कार्ड की स्कैन प्रति तैयार रखे । आवेदन के साथ ही आपको आनलाइन ही मिलने का समय आबंटित कर दिया जायेगा । निर्धारित दिन व समय पर आप सम्बंधित परिवहन कार्यालय में उपस्थित होंवे, आधार की मूल प्रति परिवहन अधिकारी द्वारा अवलोकन के लिये साथ रखे । यातायात के संकेतों व यातायात के मूलभूत नियमो की आन लाईन परीक्षा ली जायेगी, उतीर्ण होने पर आपको हाथो हाथ ही लर्निंग लाईसेन्स जारी कर दिया जायेगा ।
  • लर्निंग लाईसेन्स जारी होने की एक निश्चित अवधि पश्चात, सामान्यतः यह अवधि एक माह की होती,आपको स्थायी लाइसेन्स के लिये आनलाईन ही आवेदन करना होगा ।आवेदन के साथ ही आपको आनलाइन ही मिलने का समय आबंटित कर दिया जायेगा । निर्धारित दिन व समय पर आप लर्निंग लाइसेंस की मूल प्रति के साथ परिवहन कार्यालय में उपस्थित होंवे । उस दिन वाहन चलाने की परीक्षा ली जायेगी, उतीर्ण होने पर आप स्थायी लाइसेंस के पात्र हो जावोगे । और निर्धारित समय पश्चात आपको लाइसेंस की भौतिक प्रति सुपूर्द कर दी जायेगी ।
  • लाइसेंस की प्रति को साथ रखें । दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहना व चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधना कतई न भुले ।
  • ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने की विधि :
  1. ऑफलाइन- ड्राइविंग लाइसेन्स प्राप्त करने के लिए सभी दस्तावेजों की कॉपी तथा ओरिजनल के साथ जिला परिवहन कार्यालय (Rto office) में लर्निंग लाइसेंस बनाने वाले काउंटर पर जाना होता है जहाँ अधिकारी फॉर्म का सत्यापन करेंगे। उम्र के साक्ष्य के तौर पर मूल प्रमाणपत्र दिखाना होगा। शुल्क जमा करने के बाद बायोमैट्रिक हस्ताक्षर और फोटो खींचवाने की अनुमति मिलेगी। इसके साथ ही लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा। लर्निंग लाइसेंस मिल जाने पर (1 महीने के बाद) ‘लर्निंग टेस्ट’ देना होता है.. टेस्ट देने के 30 दीन के अंदर आपको driving licence आपके एड्रेस पे मिल जाता है.
  2. ऑनलाइन- अधिकतर लोग ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए किसी एजेंट की मदद लेते है, परंतु इसे ऑनलाइन अप्लाई करके भी बनवाया जा सकता है. इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in खोलकर ‘Online Services’ ऑप्शन क्लिक करना है। इसमें ‘Driving License Related Services’ क्लिक करने पर अलग पेज खुलेगा। इसमें राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद खुलने वाले पेज पर ‘Apply Online’ का ऑप्शन दिखेगा। यहाँ ‘Online Form’ शो होगा जिसमे पुरी जानकारी भरना होगा जैसे RTO ऑफिस, आधार न., नाम, पिता/माता का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, ब्लड ग्रुप, मोबाइल न., वाहन के वर्ग इत्यादि. अगले पेजों में एड्रेस प्रूफ, फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करे. इसके साथ ही ‘Test Slot Booking’ लर्निंग टेस्ट देने के लिए और ‘Payment of fee’ भी कर लें. सारी डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स देने के बाद फाइनल सबमिशन करे और आपका फॉर्म संबंधित ऑफिस में चला जायेगा.
  • लर्निंग लाइसेन्स प्राप्त करने के 1 महीने के बाद ‘स्थायी ड्राइविंग लाइसेन्स’ के लिए आवेदन दे सकते है. इसके लिए आपको फॉर्म 4 के लिए अप्लाई करना होता है, तथा साथ मे फॉर्म 1 और 2 तथा लर्निंग लाइसेन्स भी देना होता है और यह फॉर्म 300 रूपय फीस के साथ भरना होता है.
  • फाइनल ड्राइविंग लाइसेन्स मिलने में 2–3 महीने लगते है.

ड्राइवर लाइसेंस के लिए योग्यता –

  • आवेदक को बिना गियर वाले गाड़ियों के लिए 16 वर्ष का होना है।
  • आवेदक को गियर वाले गाड़ियों के लिए 18 वर्ष का होना जरुरी है।
  • चार पहिया या अन्य वाहनों के लिए आवेदक को 18 वर्ष का होना जरुरी है।
  • आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी है।
  • आवेदक को यातायात के नियम जानना जरुरी है।

सारथी परिवहन –

  • यह भारत सरकार का परिवहन विभाग का एक पोर्टल है। यदि आप Driving Liecence बनवाना चाहते हैं या अप्लाई किये हैं और उसका स्टेटस जानना चाहते हैं तो सारथी परिवहन पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं। परिवहन सम्बन्धी सभी सेवाओं के लिए लाभार्थी इस पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट SarathiOnWeb पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।
  • यदि आप भी ड्राइविंग लाइसेंस या वेहिकल रजिस्ट्रेशन रिन्युवल औरअन्य कोई भी गाड़ी के डॉक्यूमेंट से सम्बंधित काम कराना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकता है। आज पहले हम जानेंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया क्या है ?

लर्निंग लाइसेंस एग्जाम PDF Download

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका | अगर आपके पास किसी भी तरह का वाहन है तो उसको चलाने के लिए आपको Driving License बनवाना पड़ता है | अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आपको टेस्ट देना होता है जिसमे अधिकतर प्रशन ट्रैफिक सिग्नल सबंधित पूछे जाते है |
आपको इन प्रशन और उत्तर के लिए आपको कोई चिंता करने की जरुरत नही है |
यहाँ हमने आपके लिए इन प्रशन और उत्तर की पीडीऍफ़ फाइल (Driving License Test Questions and Answers PDF in Hindi ) उपलब्ध करवाई है ताकि आप टेस्ट की अच्छी तरह से तैयारी कर सके |
नीचे ड्राइविंग लाइसेंस के प्रशन और उत्तर को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने का लिंक प्रदान किया है, लिंक पर क्लिक करके आप फाइल को पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

PDF Download

जानिए Learning Licence के बाद Permanent Licence कितने दिनों में बनवा सकते हैं ?

  • लर्निंग लाइसेन्स प्राप्त करने के 1 महीने के बाद ‘स्थायी ड्राइविंग लाइसेन्स’ के लिए आवेदन दे सकते है. इसके लिए आपको फॉर्म 4 के लिए अप्लाई करना होता है, तथा साथ मे फॉर्म 1 और 2 तथा लर्निंग लाइसेन्स भी देना होता है और यह फॉर्म 300 रूपय फीस के साथ भरना होता है. फाइनल ड्राइविंग लाइसेन्स मिलने में 2–3 महीने लगते है.

लर्निंग लाइसेंस टेस्ट इन हिंदी

YouTube= watch now

  • ड्राइविंग लाइसेन्स बनने में कितने रुपए लगते हैं?
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
  • मुझे लर्निंग लाइसेन्स बनवाने के कितने दिन बाद पर्मनन्ट लाइसेन्स मिलेगा?
  • भारत में ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में मिल सकता है?
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए किस प्रकार की परीक्षाएं देनी होती हैं?
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के कितने रुपए लगते हैं?
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए वैधता समय अवधि क्या है?
  • ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?
  • भारत में कितने प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस होते हैं?
  • ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाया जा सकता है?
  • ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?
  • ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं?
  • मनुष्य के ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि कितने वर्ष की होती है?
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या करना होता है?
  • परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ 20 साल के लिए ही क्यों वैलिड होता है?
  • टेस्ट देने के 30 दीन के अंदर आपको driving licence आपके एड्रेस पे मिल जाता है. ऑनलाइन- अधिकतर लोग ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए किसी एजेंट की मदद लेते है, परंतु इसे ऑनलाइन अप्लाई करके भी बनवाया जा सकता है. इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in खोलकर ‘Online Services’ ऑप्शन क्लिक करना है।

  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की फीस कितनी है? गाड़ी चलाने हेतु लर्निंग लाइसेंस बनवाने का फीस 740 रुपये है और फाइनल लाइसेंस बनवाने की फीस 2300 रुपये है.
  • टेस्ट क्लियर करने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस ईशू किया जाता है। इससे पहले लर्निंग लाइसेंस ईशू किया जाता है, जिसके लिए किसी टेस्ट की कोई जरूरत नहीं होती है। टेस्ट क्लियर होने के बाद ही RTO ड्राइविंग लाइसेंस ईशू करता है। लर्निंग लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने समय आपको कई नियमों का खासकर ध्यान रखना होता है।
  • लर्निंग लाइसेंस की वैधता 6 माह तक होती है जिसके भीतर ही स्थाई लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जाना अनिवार्य है और यदि यह समय अवधि खत्म हो जाती है तो आपको दोबारा लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ेगा. लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन किया जा सकता है

Learning License Test Questions In Hindi (लाइसेंस बनाने के लिए पूछे जाने वाले सवाल)

Driving Learning License Test Questions In Hindi, Know questions which are asked to be a skilled driver, driving license important question for स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने का पहला और महत्वपूर्ण कदम लर्नर लाइसेंस हासिल करना है। एक लर्नर लाइसेंस आपको अपने ड्राइविंग कौशल को सुधारने में मदद करता है और आपको भारतीय सड़कों पर गाड़ी चलाने का व्यावहारिक अनुभव देता है।

अपना (Learning License) लर्नर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए, आपको एक सैद्धांतिक परीक्षा देनी होगी। आपकी लिखित परीक्षा में कुछ लर्निंग लाइसेंस टेस्ट प्रश्न होंगे (Learning license test questions in hindi)। 16 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इस ड्राइवर लाइसेंस परीक्षा को ऑनलाइन या ऑफलाइन निकटतम क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में दे सकता है।

Driving Learning License Test Questions In Hindi

Ques 1: आप एक संकरे पुल की ओर आ रहे हैं और दूसरी ओर से दूसरा वाहन पुल में प्रवेश करने वाला है। आपको क्या करना चाहिये?

  • हेडलाइट चालू करें और पुल को पार करें
  • आगे बढ़ने से पहले अन्य वाहन पुल को पार करने तक प्रतीक्षा करें
  • वाहन की गति बढ़ाएं और पुल को जल्दी से पार करने का प्रयास करें

Ques 2: एक सड़क पर जिसे एक तरफ के रूप में नामित किया गया है?

  • आपको ओवरटेक नहीं करना चाहिए
  • आपको रिवर्स गियर में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए
  • आपको पार्क नहीं करना चाहिए

Ques 3: आप सामने वाले वाहन को ओवरटेक कर सकते हैं?

  • आगे के वाहन के बाईं ओर से
  • अगर सड़क काफी चौड़ी है
  • आगे के वाहन के दाहिनी ओर से

Ques 4: परिवहन वाहनों को किसके द्वारा अलग किया जा सकता है?

  • वाहन का रंग
  • वाहन की नंबर प्लेट
  • वाहन के टायर का आकार

Ques 5: एक शिक्षार्थी का लाइसेंस कितने समय के लिए वैध होता है?

  • 6 महीने
  • तीस दिन
  • ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होने तक

Ques 6: यदि सड़क पर फुटपाथ नहीं है, तो पैदल चलने वालों को क्या करना होगा?

  • सड़क के बाईं ओर चलें
  • सड़क के दाहिनी ओर चलें
  • सड़क के किसी भी तरफ चलो

Ques 7: विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों को किसके माध्यम से आगे बढ़ने दिया जाना चाहिए?

  • बाईं तरफ
  • कोई सुविधाजनक पक्ष
  • दाईं ओर

Ques 8: एक वाहन के चालक के माध्यम से ड्राइव करेगा?

  • सड़क के बाईं ओर
  • सड़क के दाहिनी ओर
  • सड़क का केंद्र

Ques 9: फॉग लैंप का प्रयोग कब करना चाहिए?

  • धुंध है
  • रात को
  • जब विपरीत दिशा में वाहन मंद प्रकाश का उपयोग नहीं कर रहा हो

Ques 10: ज़ेबरा रेखाएँ किसके लिए होती हैं?

  • वाहनों को रोकना
  • ओवरटेकिंग
  • पैदल चलने वालों का क्रॉसिंग

Learning License Test Questions in hindi

Ques 11: बिना गियर वाली मोटरसाइकिल चलाने की न्यूनतम आयु क्या है?

  • 18
  • 21
  • 16

Ques 12: जब आपको पास के किसी स्कूल का ट्रैफिक साइन दिखाई दे तो आपको क्या करना चाहिए?

  • वाहन रोको
  • हॉर्न दबाएं और उसी गति से आगे बढ़ें
  • धीमा करें और सावधानी से आगे बढ़ें

Ques 13: नई कार के लिए वन टाइम टैक्स है?

  • 5 साल
  • पन्द्रह साल
  • पंजीकरण रद्द होने तक

Ques 14: ‘टेल-गेटिंग’ क्या है?

  • आगे के वाहन से सुरक्षित दूरी बनाकर गति को आनुपातिक रूप से नियंत्रित करें
  • आगे के वाहन से कम से कम सात मीटर की दूरी बनाकर रखें
  • खतरनाक तरीके से वाहन के पीछे बहुत पास ड्राइविंग

Ques 15: जब एक चौराहे पर पीली रोशनी सिग्नल लाइट पर दिखाई देती है, तो आने वाले वाहन के चालक को चाहिए?

  • हॉर्न बजाएं और आगे बढ़ें
  • सुरक्षा सुनिश्चित करें और दूर ड्राइव करें
  • रुकने के लिए धीमा होना चाहिए (यदि संभावना के भीतर)

Ques 16: रक्षात्मक ड्राइविंग क्या है?

  • सड़क के संकेतों की परवाह किए बिना गंतव्य तक पहुंचने के एकमात्र उद्देश्य के साथ ड्राइविंग करना
  • वाहन चालकों और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं द्वारा यातायात नियमों और सड़क संकेतों के उल्लंघन की आशंका को देखते हुए सावधानी से वाहन चलाना
  • इस धारणा पर गाड़ी चलाना कि अन्य सड़क उपयोगकर्ता अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहेंगे

Ques 17: आप एक लंबी ढलान पर हैं। अपने वाहन की गति को नियंत्रित करने के लिए आपको क्या करना चाहिए?

  • इंजन बंद करो
  • तटस्थ चुनें और ब्रेक लगाना जारी रखें
  • कम गियर में बदलें

Ques 18: आप रात में कार को ओवरटेक कर रहे हैं। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए?

  • आपकी पिछली फॉग लाइटें चालू हैं
  • आप ओवरटेक करने से पहले हेडलैंप फ्लैश करते हैं
  • आप अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं को चकाचौंध नहीं करते हैं

Ques 19: तुम गाड़ी चला रहे हो। एक वाहन तेजी से पीछे आता है, चमकती हेडलाइट्स। तुम्हे करना चाहिए?

  • अपने पीछे की दूरी बनाए रखने के लिए तेजी लाएं
  • अपनी ब्रेक लाइट दिखाने के लिए ब्रेक को स्पर्श करें
  • सुरक्षित होने पर और उचित सिग्नल के साथ वाहन को ओवरटेक करने दें

Ques 20: आपको दिन में डूबा/हाई बीम हेडलाइट का उपयोग कब करना चाहिए?

  • खराब दृश्यता और राजमार्गों में
  • देश की सड़कों पर
  • संकरी गलियों में

Learning License Test Questions in Hindi

Ques 21: जब आप घर बदलते हैं, तो आपको अपने पते में परिवर्तन के बारे में अपने नजदीकी आरटीओ को सूचित करना चाहिए:

  • 90 दिन
  • 1 वर्ष
  • तीस दिन

Ques 22: यातायात में रेड सिग्नल का तात्पर्य है:

  • कृपया अपना वाहन रोकें
  • कृपया अपने वाहन को धीमा करें
  • सावधानी से चलें

Ques 23: हॉर्न बजाना कहाँ मना है?

  • मंदिर, चर्च और मस्जिद
  • थाना
  • चिकित्सा संस्थान, न्यायालय

Ques 24: प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र या पीयूसी कितने दिनों के लिए वैध है?

  • 180 दिन
  • एक वर्ष
  • 24 माह

Ques 25: सबसे पीछे के दर्पण का उपयोग किसके उद्देश्य के लिए किया जाता है?

  • पीछे बैठे यात्रियों को देखना
  • पीछे से आने वाले ट्रैफिक को देखना
  • वाहन की सजावट

Ques 26: पार्किंग हैंड-ब्रेक उपयोग में होना चाहिए?

  • गति को कम करें
  • ब्रेक का तेजी से लागू होना
  • अपने वाहन को रोकें और पार्क करें

Ques 27: परिवहन वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की न्यूनतम आयु है?

  • 16 साल
  • 20 साल
  • 21 साल

Ques 28: यदि दुपहिया वाहन का चालक बायीं ओर मुड़ रहा है, तो उसे?

  • कोई संकेत न दें
  • दाहिना हाथ बढ़ाएँ और बाएँ मुड़ने का संकेत दें
  • बाएँ हाथ को आगे बढ़ाएँ और बाएँ मुड़ने का संकेत दें

Ques 29: निजी वाहनों के लिए आवश्यक रिकॉर्ड हैं?

  • बीमा प्रमाणपत्र, पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और टैक्स टोकन
  • जीसीआर, बीमा प्रमाणपत्र, पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • परमिट, ट्रिप शीट, पंजीकरण प्रमाणपत्र

बीमा प्रमाणपत्र, पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और टैक्स टोकन

Ques 30: गति में होने पर वाहनों से चढ़ना और उतरना?

  • ऑटो में अनुमति है
  • सभी वाहनों में प्रतिबंधित
  • बसों में अनुमति है

ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट, Live

RTO EXAM ONLINE TEST IN HINDI

RTO Exam Online Test in Hindi – हेलो दोस्तों, अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो अब आपको पता ही है की Government ने RTO Exam अनिवार्य कर दिया है और जो भी इस लाइसेंस को प्राप्त करना चाहते है उनके लिए यह Exam पास करना बहुत जरुरी हो गया है | इसलिए हम आपके लिए RTO Exam Paper in Hindi लेकर आये है जहा पर आप Free में RTO Exam के लिए Online Mock Test दे सकते है और यहाँ पर RTO Exam के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के पेपर में पूछे जाने वाले question का ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है| इस पेपर में 15 क्वेश्चन दिए गए है जिसे 10 minutes में करना होगा |

Driving licence online test 2023 | without RTO visit Learning License 🔴 Live Exam

All Traffic signal | Learning License Test Questions and Answers for Driving Test Exam – 2023

online driving licence rto exam test question bank in Hindi

RTO Exam: Driving Licence Test ,Live

LL Test Online 2023 | Learner licence test | learner licence test online | LL online test | LiveExam

01 | Learning License Test Questions and Answers|LLR Test|Learn Traffic Signs|RTO Exam – 01 |2023

Practice Test –Hindi (हिंदी) Driving Licence Test (10 Questions)

Practice Test –Hindi (हिंदी) Driving Licence Test (30 Questions)




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |