DSSSB Teacher Recruitment 2021 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने दिल्ली में शिक्षकों के करीब 5800 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएसएसएसबी की इस भर्ती में इंग्लिश, बंगाली, उर्दू, संस्कृत, पंजाबी विषयों में टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- महिला व पुरुष दोनों) पदों के लिए है।
डीएसएसएसबी शिक्षक भर्ती 2021 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी dsssbonline.nic.in पर जाकर 3 जुलाई 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
रिक्त पदों का विवरण –
टीजीटी (बंगाली) महिला- 1
टीजीटी (इंग्लिश) पुरुष- 1029
टीजीटी (इंग्लिश) महिला- 961
टीजीटी (उर्दू) पुरुष- 346
टीजीटी (उर्दू) महिला – 57
टीजीटी (संस्कृत) पुरुष – 866
टीजीटी (संस्कृत) महिला – 1159
टीजीटी (पंजाबी) पुरुष – 382
टीजीटी (पंजाबी) महिला – 492
कुल पद – 5807
वेतनमान : ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर – 9300/- से 34,800/- + ग्रेड पे 4600/-
आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। महिलाओं और SC / ST / PWD और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया :
योग्य उम्मीदवारों को चयन लिखितप रीक्षा और स्किल टेस्ट (जहां आवश्यक हो) के आधार पर होगा।
देखें भर्ती नोटिफिकेशन –DSSSB Teacher Recruitment 2021 Notification