FCI भर्ती 2021 : भारतीय खाद्य निगम में पोस्ट ग्रेजुएट, BSc, BTech और MBBS डिग्री धारकों के लिए बंपर भर्तियां

FCI भर्ती 2021 : भारतीय खाद्य निगम में पोस्ट ग्रेजुएट, BSc, B Tech और MBBS डिग्री धारकों के लिए बंपर भर्तियां

  1.  FCI Recruitment 2021 : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) और मेडिकल ऑफिसर के पद पर 89 वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए fci.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2021 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है। 

    पद का ब्योरा

    असिस्टेंट जनरल मैनेजर (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) – 30 पद
    वेतनमान – 60,000-1,80,000/

    असिस्टेंट जनरल मैनेजर (टेक्निकल) – 27 पद
    वेतनमान – 60,000-1,80,000/

    असिस्टेंट जनरल मैनेजर (अकाउंट्स) – 22 पद
    वेतनमान – 60,000-1,80,000/

    असिस्टेंट जनरल मैनेजर (लॉ) –  08 पद
    वेतनमान – 60,000-1,80,000/

    मेडिकल ऑफिसर – 02
    वेतनमान – 50,000- 1,60,000/

    योग्यता जानने के लिए पूरा नोटिफिकेशन देखें
    FCI_Cat_I_Advt_English_1614416959FCI Recruitment Notification 2021 – नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    चयन
    ऑनलाइन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू।
    परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

    आवेदन फीस
    जनरल व ओबीसी – 1000 रुपये
    एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग वर्ग के लिए कोई फीस नहीं।

    Sarkari Result 2021




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |