FSI Recruitment 2021 : भारतीय वन सर्वेक्षण में कई पदों पर भर्ती, देखें योग्यता व आवेदन शर्तें

FSI Recruitment 2021 : भारतीय वन सर्वेक्षण में कई पदों पर भर्ती, देखें योग्यता व आवेदन शर्तें

  1. FSI Recruitment 2021 : भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय (पर्यावरण, वन और क्लामेट चेंज) के तहत आने वाले भारतीय वन सर्वेक्षण (FSI) में 44 तकनीकी सहयोगियों की भर्ती के लिए योग्य वा इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह भर्ती संविदा (Contractuual basis) आधारित होगी। चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में एफएसआई के किसी भी ईकाई में तैनात किया जा सकता है। अभ्यर्थी आवेदन के लिए एफएसआई की वेबसाइट www.fsi.nic.in पर मौजू ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर कर अप्लाई कर सकते हैं।

    भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां:
    भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 04-03-2021
    आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 19-03-2021

    रिक्तियों की संख्या व पद : 44 (टेक्निकल एसोसिएट)

    आयु सीमा – 30 वर्ष अधिकतम।

    शैक्षिक योग्यता – अभ्यर्थी को भूगोल में एमए या आईटी में एमएससी या एमसीए या आईटी में बीटेक होना जरूरी है। अन्य योग्ताओं के लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।

    वेतनमान 31,000/-रुपए प्रति माह।

    यहां देखें- FSI Recruitment 2021 Notification

    वेबसाइट – www.fsi.nic.in




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |