GATE 2021 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट (GATE 2021) की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। परीक्षार्थी gate.iitb.ac.in पर जाकर अपनी रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते हैं।
उम्मीद जताई जा रही हैं कि आंसर-की 20 फरवरी को जारी की जा सकती है।
प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 22 मार्च 2021 में जारी किया जाएगा। गेट परीक्षा 27 विषयों के लिए आयोजित की जाती है। इस बार आईआईटी बॉम्बे ने इस परीक्षा का आयोजन किया है।
GATE 2021 response sheet Direct Link
आपको बता दें कि गेट परीक्षा 5, 6, 7,12,13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में आयोजित की जा चुकी है। परीक्षा दो पालियों (सुबह और दोपहर बाद) में हुई थी।
इस साल गेट में दो नये विषय पर्यावरण विज्ञान, इंजीनियरिंग व मानविकी और सामाजिक विज्ञान जोड़े गए हैं।
इस ऑल इंडिया लेवल की परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों (आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी एवं अन्य) में एमटेक, एमई और पीएचडी जैसे मास्टर व डॉक्टोरल कोर्सेज में दाखिला मिलता है। इसके अलावा देश की बहुत सी पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) कंपनियां भी इसी परीक्षा के जरिए भर्तियां करती हैं। यही नहीं बहुत सी स्कॉलरशिप के लिए भी इसी परीक्षा के प्राप्तांक मान्य होते हैं।