GESCOM Apprentice Recruitment 2021 : ट्रेनी के 205 पदों पर भर्ती, 10वीं व आईटीआई पास करें आवेदन

GESCOM Apprentice Recruitment 2021 : ट्रेनी के 205 पदों पर भर्ती, 10वीं व आईटीआई पास करें आवेदन

  1. GESCOM Apprentice Recruitment 2021 : कर्नाटक सरकार के तहत आने वाली कंपनी गुलबर्ग इलेक्ट्रसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (जीईएससीओएम) ने अप्रेंटाइस के 205 पदों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

    जीईएससीओएम अप्रेंटाइस सीधी भर्ती में हैदराबाद-कर्नाटक के अलावा भी देश के किसी भी भाग के नागरिक आवेदन कर सकते हैं। यह एक फुल टाइम नौकरी होगी। 205 ट्रेनी (Apprentice) पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन 26 फरवरी 2021 से 18 मार्च के बीच आवेदन कर सकते हैँ।

    शैक्षिक योग्यता – जीईएससीओएम में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं/मैट्रिक पास होने के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इन पदों को भर्ती के लिए किसी प्रकार की दक्षता या अनुभव की जरूरत नहीं है। यानी इसमें फ्रेशर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

    ट्रेनी पीरियड के दौरान वेतन – 7000 रुपए प्रतिमाह (स्टाइपेंड)

    अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जीईएससीओएम की ऑफिशयल वेबसाइट gescom.karnataka.gov.in पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें।

    Sarkari Result 2021




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |