HPSCB Vacancy Details: हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड (एचपीएससीबी) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बैंक में जूनियर क्लर्क और स्टेनो/स्टेनो टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट hpscb.com पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरू होने की तारीख- 05 जून 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 02 जुलाई 2021
परीक्षा तिथि- लिखित परीक्षा अगस्त 2021 में आयोजित की जा सकती है। परीक्षा तिथि का फैसला बैंक कोरोना परिस्थितियों के मद्देनजर लेगा।
एडमिट कार्ड- परीक्षा के 7 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
परिणाम- परीक्षा होने के करीब 15 दिन बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
पदों का नाम व संख्या
जूनियर क्लर्क- 144 पद
स्टेनो या स्टेनो टाइपिस्ट- 05 पद
शैक्षणिक योग्यता-
जूनियर क्लर्क- किसी मान्यता प्राप्त या सरकारी स्कूल से 12वीं 50 प्रतिशत अंकों के पास या ग्रेजुएट।
स्टेनो- किसी मान्यता प्राप्त या सरकारी स्कूल से 12वीं पास या ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसी के साथ 80 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी और 70 शब्द प्रति मिनट हिंदी में शॉर्ट हैंड आना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता व अनुभव संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
फीस-
जनरल/ओबीसी/एक्स सर्विस/डब्ल्यूएफएफ/पीएचडी उम्मीदवारों को एक हजार रुपए बतौर फीस देने होंगे। जबकि एससी/एसटी/बीपीएल/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 800 रुपए बतौर फील लगेंगे। सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 800 रुपए बतौर फीस देने होंगे।
यहां से करें ऑनलाइन आवेदन