HPTET Admit card: जल्द जारी होंगे हिमाचल प्रदेश TET के एडमिट कार्ड |
![]() |
HPTET Admit card: जल्द जारी होंगे हिमाचल प्रदेश TET के एडमिट कार्डRojgartakHP TET 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) धर्मशाला की एचपीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पर एडमिट कार्ड का लिंक जल्द एक्टिव हो जाएगा। आपको बता दें कि हिमाचल बोर्ड (hpbse) टीईटी की परीक्षाएं 9 जुलाई से 12 तक आयोजित की जाएगीं। इससे पहले ये 4 जुलाई तक आयोजित होनी थी, जिन्हें कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। आपको बता दें कि एचपीटीईटी की परीक्षा टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (नॉन – मेडिकल, टीजीटी (मेडिकल), लेंग्वेज टीचर टीईटी, टीजीटी आर्ट्स टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी पंजाबी और टीईटी उर्दू के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होगी। |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |