एफकैट एंट्री ग्राउंड (टेक्निकल)- 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स के साथ कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। इसके अलावा 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में इंटीग्रेटेड पीजी डिग्री।
एफकैट एंट्री ग्राउंड (नॉन-टेक्निकल) एडमिन – किसी भी विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
एफकैट एंट्री ग्राउंड (नॉन-टेक्निकल) – कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ एमबीए या एमसीए या एमए या एमएससी पास होना अनिवार्य है।
एनसीसी स्पेशल एंट्री- एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन ‘सी’ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
मेटेरियोलॉजी एंट्री- साइंस के किसी भी स्ट्रीम स्ट्रीम / मैथ्स / स्टैटिस्टिक्स / ज्योग्रफी / कंप्यूटर एप्लीकेशन / एनवायरनमेंटल साइंस / अप्लायड फीजिक्स / ओशियनोग्राफी / मेटेरियोलॉजी / एग्रीकल्चर मेटेरियोलॉजी / इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट / जियो फीजिक्स / एनवायरनमेंट बायोलॉजी में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन व फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
कैसे करें आवेदन-
उम्मीदवार इसके लिए इंडियन एयरफोर्स की वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या सीडैक की वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट