IBPS Clerk recruitment 2020 :इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन की क्लर्क प्री भर्ती परीक्षा के नतीजे साल के आखिरी दिन यानी आज 31 दिसंबर 2020 को घोषित किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक सकेंगे। आपको बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम – 5, 12 व 13 दिसंबर 2020 को आयोजित हुई थी।
शेड्यूल के मुताबिक 31 दिसंबर 2020 को आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जाएगा।इसके बाद प्री में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठेंगे। ऑनलाइन मेन एग्जाम के कॉल लेटर 12 जनवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। ऑनलाइन मेन एग्जाम 24 जनवरी 2021को आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सेलेक्शन ( आईबीपीएस ) की ओर से क्लर्क के पद पर निकालीं गई 2557 भर्तियों के लिए आवेदन लिए गए थे। ये भर्तियां बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए की जाएंगी।