ICSE ISC Revised Date Sheet 2021 : CBSE के बाद CISCE ने भी किया आईसीएसई व आईएससी परीक्षा तिथियों में बदलाव, देखें नई डेटशीट

ICSE ISC Revised Date Sheet 2021 : CBSE के बाद CISCE ने भी किया आईसीएसई व आईएससी परीक्षा तिथियों में बदलाव, देखें नई डेटशीट

  1. सीबीएसई के बाद काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने भी रमजान के चलते आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। आईसीएसई के चार और आईएससी के आठ पेपरों की तिथियां बदलीं गई हैं। आईसीएसई के नए परीक्षा कार्यक्रम में 13 मई व 15 मई को कोई परीक्षा नहीं रखी गई है। वहीं, आईएससी में भी 13, 15 मई एवं 12 जून को कोई परीक्षा नहीं है।

    आईसीएसई के नए परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक अब इकोनॉमिक्स (ग्रुप II इलेक्टिव) का पेपर 4 मई 2021 को होगा जो पहले 13 मई को होने जा रहा था। आर्ट पेपर 2 (नेचर ड्राविंग/पेंटिंग) का पेपर 15 मई की जगह 22 मई, आर्ट पेपर 3 (ऑरिजनल कंपोजिशन) का पेपर 22 मई की जगह 29 मई, आर्ट पेपर 4 (एलाइड आर्ट) का पेपर 29 मई की जगह 5 जून को होगा।

    ICSE ISC Date sheet 2021 – देखें नई डेटशीट

    आईएससी में भी 8 परीक्षाओं की तारीखें बदलीं गई हैं। यहां देखें नई तारीखें – 

                                        8
    सीआईएससीई हर वर्ष आईसीएसई (10वीं कक्षा- इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) और आईएससी (12वीं – इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) परीक्षा का आयोजन करता है। करीब तीन लाख छात्र-छात्राएं सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षा में भाग लेते हैं। ICSE में पिछले वर्ष 2,07,902 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,06,525 पास हुए थे। वहीं ISC में पिछले वर्ष 88,409 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 पास हुए। ICSE का रिजल्ट 99.33 फीसदी और ISC का रिजल्ट 96.84 फीसदी रहा था।
    यहां देखें 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) की रिवाइज्ड डेटशीट

    रमजान के चलते सीबीएसई ने भी बदला परीक्षा कार्यक्रम
    इससे पहले सीबीएसई भी 14 मई को रजमान पर्व के कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में संशोधन कर चुका है। 4 मई से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं जो पहले 11 जून को खत्म हो रही थी, अब संशोधित कार्यक्रम के बाद 14 जून को खत्म होगी। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम के तहत 8 परीक्षाओं की तारीखों में परिवर्तन किया है। 12वीं  के बोर्ड परीक्षार्थियों की भौतिक विज्ञान की जो परीक्षा पहले 13 मई को आयोजित होनी थी, वह अब 8 जून को आयोजित होगी। इसी तरह 12वीं की गणित की परीक्षा का जो 1 जून को होनी थी, वह अब 31 मई को आयोजित की जाएगी। जबकि 12वीं की वेब एप्लीकेशन की परीक्षा जो पहले 3 जून को होनी थी, वह अब 2 जून को आयोजित होगी। भूगोल की परीक्षा 2 जून की जगह अब 3 जून को आयोजित की जाएगी। इसी तरह 10वीं के परीक्षार्थियों का गणित को पहली परीक्षा  21 मई को आयोजित की जानी थी वह अब 2 जून को आयोजित होगी। 10वीं में विज्ञान की परीक्षा 15 मई की जगह 21 मई को और संस्कृत की जो परीक्षा जो पहले 2 जून को आयोजित होनी थी वह अब 3 जून को आयोजित होगी। 10वीं के परीक्षार्थियों की फ्रेंच भाषा जो परीक्षा पहले 13 मई की जगह अब 12 मई को होगी।




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |