ICSI CS 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनीज सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने ऑप्ट-आउट दिसंबर परीक्षा 2020 के लिए गाइडलाइन्स जारी की हैं। आईसीएसआई ने दिसंबर 2020 की परीक्षा छोड़ने का विकल्प चुनने वाले छात्रों को एक बार जून 2021 परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। आईसीएसआई ने ऐसी सुविधा इस साल कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दी है।
हालांकि जिन छात्रों ने आईसीएसआई सीएस दिसंबर 2020 परीक्षा के सभी पेपर में भाग लिया था उन्हें ऑप्ट-आउट की सुविधा नहीं मिलेगी।
आईसीएसआई सीएस परीक्षा के छात्र जिन्होंने किसी कारणवश 21 से 30 दिसंबर 2020 तक परीक्षा में भाग नहीं ले सके वे अब आईसीएसआई सीएस परीक्षा जून 2021 में भाग ले सकेंगे।
यहां देखें – Revised Guidelines for Opt-Out Scheme
ऐसे छात्रों को ऑप्ट-आउट का विकल्प जमा कराने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2021 रखी गई है। ऑनलाइन फॉर्म की मिलने वाली रशीद में दिसंबर 2020 परीक्षा की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और यह उम्मीदवारी सीएस जून 2021 परीक्षा के लिए कैरी फॉर्वड होगी।
आईसीएसआई आज से सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षाएं देशभर में शुरू कर रहा है। सीएस फाउंडेशन की परीक्षा 26-27 दिसंबर 2020 को होगी।