ICSI Exam July 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जुलाई सत्र की परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण यहा परीक्षा परीक्षा केंद्रों की बजाए रिमोट प्रोक्टर्ड मोड से ऑनलाइन 10 जुलाई 2021 को आयोजित कराई जाएगी।
अभ्यर्थियों को उनके अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से घर से ही परीक्षा देने की अनुमति होगी। हालांकि इस परीक्षा में छात्र स्मार्टफोन या टैबलेट से परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
चूंकि ये परीक्षाएं सिस्टम को रिमोट पर लेकर आयोजित कराई जाएंगी इसलिए वायवा को जुलाई सत्र की सीएसईईटी से हटा दिया गया है।
आईसीएसआई ने अपने नोटिस में कहा कि सभी योग्य अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अपने पास लैपटॉप या डेस्कटॉप तैयार रखें और यह भी सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान पॉवर कट जैसी दिक्कत सामने न जाए। साथ ही इंटरनेट/वाईफाई भी निर्बाध रूप से मिले।
टेस्ट पोर्टल पर अभ्यर्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पहले लॉगइन करना होगा। टेस्ट शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी की एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही तय समय 90 मिनट से पहले किसी अभ्यर्थी को परीक्षा खत्म करने की अनुमति नहीं होगी।
इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर के प्रत्येक पार्ट में 40 फीसदी अंक लाना होगा। पेपर 1, पेपर 2, पेपर 3 और पेपर 4 प्रत्येक में कम से कम 40 फीसदी अंक होना चाहिए। सभी पेपर्स को मिलाकर 50 फीसदी अंक जरूरी होंगे। गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
10 दिन पहले मिलेंगे एडमिट कार्ड (CSEET admit card) :
सीएसईईटी जुलाई सत्र की परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा के 10 दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी इंस्टीट्यूट की वेबसाइट icsi.edu पर जाकर टेस्ट से जुड़े निर्देश और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।