भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत आने वाले इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) में 337 पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी और 14 मई तक www.igcar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
वैकेंसी डिटेल
स्टाइपेंडरी ट्रेनी- II – 171
स्टाइपेंडरी ट्रेनी- I – 68
वर्क असिस्टेंट – 20
कैंटीन अटेंडेंट – 15
टेक्निकल ऑफिसर/सी – 41
साइंटिफिक ऑफिसर/ई- 01
टेक्निकल ऑफिसर/ई – 1
साइंटिफिक ऑफिसर/डी- 3
टेक्निशियन / बी (क्रेन ऑपरेटर) – 01
स्टेनोग्राफर ग्रेड – III – 04
क्लर्क – 08
ड्राइवर (ओजी) – 02
सिक्योरिटी गार्ड – 02
ग्रेजुएट इंजीनियर टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। एटमॉस्फरिक साइंस व मेटीरियोलॉजी कैटेगरी के लिए सिर्फ एमएससी डिग्रीधारक ही आवेदन कर सकते हैं। पीएचडी डिग्रीधारक साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों की योग्यता देखने के लिए नीचे दिया गया नोटिफिकेशन देखें –
आवेदन फीस
साइंटिफिक ऑफिसर/ टेक्निकल ऑफिसर (जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) – 300 रुपये
स्टाइपेंडरी ट्रेनी I – (जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) – 200 रुपये
अन्य पद – (जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) – 100 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला – कोई फीस नहीं।