IGNOU : इग्नू जून 2021 की स्थगित परीक्षा अब तीन अगस्त से संभावित है। इसे लेकर जिन परीक्षार्थियों ने अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है वे नौ जुलाई तक अपना परीक्षा फॉर्म भर पाएंगे। गणेशदत्त महाविद्यालय स्थित इग्नू केंद्र- 0550 के समन्वयक प्रो. कमलेश कुमार ने कहा की कोविड-19 की वजह से जून 2021 की परीक्षा स्थगित हो गयी थी। वह अब तीन अगस्त से संभावित है। ऐसी स्थिति में जिन छात्रों ने परीक्षा प्रपत्र नहीं भरा है उनके लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि आज तक यानि नौ जुलाई तक है। उन्होंने कहा इसके साथ ही इग्नू के छात्रों का पुर्नपंजीयन भी जारी है। वे इसके लिए इग्नू केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। संभावित परीक्षा में अंतिम वर्ष के स्नातक, परास्नातक के छात्र व बैकलॉग, सर्टीफिकेट, डिप्लोमा कोर्स के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।