IGNOU Admission: इग्नू से एन्वायरमेंटल साइंस में पीजी के आवेदन 28 फरवरी तक

IGNOU Admission: इग्नू से एन्वायरमेंटल साइंस में पीजी के आवेदन 28 फरवरी तक

  1. IGNOU Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने एन्वायरमेंटल साइंस में मास्टर की डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें दाखिला के लिए विद्यार्थी 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। यह ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड में पढ़ाया जाने वाला पाठ्यक्रम है।

    इस पाठ्यक्रम में पर्यावरण से संबंधित मुद्दों के अलावा एक समग्र, वैज्ञानिक और स्थायी पर्यावरण प्रबंधन रणनीति की भी पढ़ाई होगी। यह पाठ्यक्रम सामाजिक-आर्थिक कारणों और प्राकृतिक पर्यावरण के प्रदूषण और गिरावट की विशेषताओं को एक अंतर्दृष्टि देगा, जिसमें मानव, वायुमंडल, पारिस्थितिकी तंत्र और अन्य जीवों पर प्रभाव शामिल हैं।

    आवेदक इस लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ से भी आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स में दाखिला के लिए निर्धारित योग्यता विज्ञान विषय से स्नातक होना आवश्यक है।




Copyright © 2018-2025 RojgarTak.com All Rights Reserved |