IGNOU Admission 2021 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जनवरी 2021 सत्र के लिए यूजी पीजी एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब अंडर ग्रेजुएट (यूजी) व पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सेज में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र 15 अप्रैल, 2021 तक ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान छात्रों को स्कैन किए हुए फोटोग्राफ, सिग्नेचर, आयु का प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के दस्तावेज, कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे। फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
इग्नू में असाइनमेंट जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने टीईई जून 2021 के लिए असाइनमेंट जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इग्नू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि जून टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए असाइनमेंट सब्मिट करने की लास्ट बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 कर दी गई है। अब परीक्षार्थी 30 अप्रैल तक अपने असाइनमेंट सब्मिट कर सकते हैं।