IGNOU July Admission 2021 : इग्नू में एडमिशन के लिए अब 16 अगस्त तक करें आवेदन |
![]() |
IGNOU July Admission 2021 : इग्नू में एडमिशन के लिए अब 16 अगस्त तक करें आवेदन👉 Rojgartak 👈इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई सत्र में नामांकन जारी है। नामांकन 16 अगस्त तक जारी रहेगा। पटना रीजन में 125 कोर्सों में छात्र नामांकन करा सकते हैं। इग्नू द्वारा 12 से अधिक नए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इनमें संस्कृत, उर्दू, ज्योतिष, उद्यमिता में स्नातकोत्तर एवं कला प्रदर्शन में स्नातक कार्यक्रम प्रमुख हैं। इसके अलावा इग्नू मुख्यालय में दो नए शिक्षार्थी सहायता केन्द्र की शुरुआत की गई है। इनमें एक आदर्श शिक्षार्थी सहायता केन्द्र, क्षेत्रीय केन्द्र पटना में शुरू किया गया है। दूसरा एसएस कॉलेज, जहानाबाद में भी शुरू किया गया है। इसी क्रम में एसकेआर कॉलेज, बरबीघा में भी स्नातकोत्तर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया है जिससे शेखपुरा जिले में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। अंतिम वर्ष की परीक्षा आज से इग्नू के अंतिम वर्ष (अंतिम सेमेस्टर) के छात्रों की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। यह परीक्षा नौ सितंबर तक चलेगी। परीक्षा के लिए देशभर में कुल 735 केंद्र बनाए गए हैं। पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन कुल 21 परीक्षा केंद्र बने हैं। उनमें तीन केंद्र पटना शहर एवं 3 केंद्रीय कारागारों में बनाए गए हैं। पटना क्षेत्रीय केंद्र के अधीन 66,078 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |