IIFT- MBA 2021 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को आईआईएफटी-एमबीए (आईबी) के सत्र 2021-23 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने एमबीए एंट्रेस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो वे अब ऑफिशियल वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
आईआईएफटी एमबीए परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से 24 जनवरी 2021 को किया जाएगा। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित (CBT) मोड से होगी।
परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को अपने साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ प्रवेश पत्र लेकर जाना होगा। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ्स और हैंड सैनिटाइजर, पानी की बोटल और फेस मास्क ले जाना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें IIFT MBA 2021 के एडमिट कार्ड:
1- आईआईएफटी की ऑफिशियल वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाएं।
2- अब होम पेज पर दिख रहे लिंक Download IIFT 2021 admit card पर क्लिक करें।
3- लॉग इन पेज पर जाकर अप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि की डिटेल्स भरकर सब्मिट करें।
4- अब आपके सामने एडमिट कार्ड खुलेगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर सकते हैं।