JEE Main 2021 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन मई सत्र यानी चौथे चरण के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है। उम्मीदवार आज, यानी 15 जुलाई 2021 को रात 9 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जबकि, शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है।
इस सत्र के लिए परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई से 2 अगस्त तक किया जाएगा। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 6 जुलाई को अप्रैल और मई सत्र की परीक्षा के लिए पंजीकरण पोर्टल खोल दिया था।
जिन उम्मीदवारों ने पहले ही जेईई मेन परीक्षा के इन सत्रों के लिए आवेदन कर दिया था, उनके लिए एनटीए ने उन्हें अपने आवेदन फॉर्म को संशोधित करने की अनुमति दी है। एजेंसी ने कहा, “जिन उम्मीदवारों ने मई सत्र के लिए पहले आवेदन किया है, वे 12 जुलाई तक अपने विवरण (सत्र, श्रेणी, विषय आदि) में बदलाव कर सकते हैं।”
एनटीए के अनुसार अगर किसी छात्र ने एक साथ सभी सत्रों के लिए आवेदन कर दिया है और किसी सत्र की परीक्षा में भाग नहीं लेना चाहता है तो वह अपना आवेदन वापस भी ले सकता है। उसका शुल्क भी वापस कर दिया जाएगा। बशर्ते आवेदन वापस लेने का अनुरोध उस सत्र की आवेदन प्रक्रिया के दौरान किया गया हो, जिसमें छात्र को शामिल नहीं होना है।