जेईई मेन तीसरे चरण (अप्रैल) की परीक्षा 20 से 25 जुलाई तक और चौथे चरण (मई) की परीक्षा ऑनलाइन मोड में 27 जुलाई से दो अगस्त तक होगी। एनटीए के अनुसार जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए 6.80 लाख व मई सत्र के लिए 6.09 लाख छात्र ने पहले रजिस्ट्रेशन कराया है। पहले से फॉर्म भरने वाले छात्र उसमें सुधार भी कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पहले आवेदन नहीं कर पाये थे, उन्हें आवेदन का मौका दिया जा रहा है। एनटीए के अनुसार अगर किसी छात्र ने एक साथ सभी सत्रों के लिए आवेदन कर दिया है और किसी सत्र की परीक्षा में भाग नहीं लेना चाहता है तो वह अपना आवेदन वापस भी ले सकता है। उसका शुल्क भी वापस कर दिया जाएगा। बशर्ते आवेदन वापस लेने का अनुरोध उस सत्र की आवेदन प्रक्रिया के दौरान किया गया हो, जिसमें छात्र को शामिल नहीं होना है।
तीसरे चरण का जल्द जारी हो जाएगा एडमिट कार्ड :
- जल्द ही जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होगा। परीक्षा के लिए एनटीए ने कई सुझाव दिये हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा आयोजित होगी। एडमिट कार्ड में निर्धारित स्लॉट के साथ-साथ परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी रहेगी। छात्र jeemain.nta.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
- जेईई मेन दो पालियों में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी। हर पाली से पहले और बाद में परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज किया जाएगा। एग्जाम के दौरान परीक्षार्थियों अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, ज्वेलरी, हैंडबैग नहीं ले जा सकते हैं। मोटे सोल वाले जूते, फुटवियर और बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की भी अनुमति नहीं दी गई है।