JEE main admit card: आखिरी सेशन के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड |
![]() |
JEE main admit card: आखिरी सेशन के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड👉 Rojgartak 👈नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इंजीनियरिंग एंट्रेस परीक्षा के इस साल के आखिरी सेशन के एडमिट कार्ड जारी हुए हैं। जेईई मेन परीक्षा को 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। एनटीए ने एक बयान में कहा, उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से ज्वॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 21 अगस्त (शनिवार) को जारी किए गए हैं। एजेंसी के मुताबिक, किसी भी उम्मीदवार को जेईई (मेन) 2021 के चौथे सेशन के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी होती है तो, वह 011-40759000 या jeemain@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं। इस साल जेईई मेन परीक्षा के लिए 7 लाख 32 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 👉 Download JEE main admit card कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड- 1. jeemain.nta.nic.in पर जाएं। |
👍 सब्सक्राइब करें रोजग़ारतक.कॉम का डेली जॉब न्यूज़लेटर 👍 |
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |