JEE Main Exam Dates : शिक्षा मंत्री निशंक आज करेंगे जेईई मेन के शेष चरणों की परीक्षा तिथि की घोषणा |
![]() |
JEE Main Exam Dates : शिक्षा मंत्री निशंक आज करेंगे जेईई मेन के शेष चरणों की परीक्षा तिथि की घोषणाRojgartakJEE Main Exam Dates : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज शाम 7 बजे अप्रैल और मई सत्र की जेईई मेन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करेंगे। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस साल से जेईई मेन की परीक्षाएं चार सत्रों में आयोजित करने का ऐलान किया था जिसमें दो सत्र फरवरी और मार्च 2021 की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अगले सत्र की परीक्षाएं अप्रैल और मई में होने को प्रस्तावित थीं जो कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दी गई थीं। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय छात्र-छात्राओं, जिसकी आप सभी को लम्बे समय से प्रतीक्षा थी, मैं आज शाम 7:00 बजे आप सभी को JEE की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा से सम्बंधित सूचनाओं से अवगत करवाऊंगा।’ उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल और मई की परीक्षा का आयोजन अगस्त व सितंबर में हो सकता है। जेईई मेन से ही देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएफटीआई की 36000 सीटों पर प्रवेश का रास्ता निकलेगा। फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सत्र की जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद चारों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। आपको बता दें कि कोरोना के चलते जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। इसका आयोजन 3 जुलाई को होना था। जेईई मेन के साथ-साथ नीट के उम्मीदवारों को भी परीक्षा तिथि के ऐलान का इंतजार है। लेकिन अभी तक इस पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। |
|
Windows Apps |
YouTube channel | Telegram | Android App |