JEEMains2021 Result Live Update: जेईई मेन 2021 के परीक्षा परिणाम अब से कुछ ही देर बाद जारी किए जाएंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘#जेईई (Main) फरवरी 2021 सत्र के रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कुछ ही घंटों में जारी किए जाएंगे। छात्र लगातार जुड़े रहें।’
जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षाओं का आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 के बीच पूरे देशभर में किया गया था। जेईई मेन रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
JEEMains2021 Result Live Updates:
19:45-
जेईई मेन 2021 पेपर-1 के लिए 652627 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पेपर-1 के जरिए छात्र बीई/बीटेक में प्रवेश ले सकेंगे। वहीं इस बार जेईई मेन पेपर-2ए, 2बी के लिए 6300 छात्रों ने आवेदन किया है, इसके जरिए बीआर्क और बी.प्लानिंग में एडमिशन मिलते हैं।
19:40 –
6 लाख अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार-
जेईई मेन 2021 की परीक्षा में कुल 6,61,776 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। यानी करीब 6 लाख अभ्यर्थियों को जेईई मेन रिजल्ट का इंतजार है।
19:30 – जेईई मेन 2021 में कोरोना महामारी के बावजूद भी कुल 95 फीसदी अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
19:25 – जेईई मेन फरवरी 2021 सत्र की परीक्षा देश-विदेश के 331 परीक्षा केंद्रों में हुई थी । बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत में 10 अंतराष्ट्रीय परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
The results of the #JEE (Main) February 2021 session will be released by the National Testing Agency in a few hours from now. Stay Tuned. @DG_NTA
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 8, 2021
रिजल्ट घोषित करने से पहले एनटीए की ओर से 1 मार्च को जेईई मेन 2021 के प्रोविजनल आंसर की भी जारी किए जा चुके हैं। आंसर की को लेकर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया गया था। अभ्यर्थियों की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए एनटीए फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार करता है। रिपोर्ट के अनुसार, आज सिर्फ रिजल्ट जारी होगा, अभी ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं की जाएगी।