झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट तैयार करने के लिए इंटरनल असेसमेंट प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू हो जाएगी। 30 जून तक सभी स्कूलों को इंटरनल एसेसमेंट की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जैक इसके लिए एक पोर्टल भी तैयार कर रहा है। जिसमें स्कूलों को नंबर अपलोड करना होगा।
आपको बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा रद्द होने के बाद उसके छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन का आधार तय कर लिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति के बाद स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने रिजल्ट निकालने का फार्मूला तय किया है।
प्रैक्टिकल में 10, इंटरनल असेसमेंट में मिलेंगे 20 अंक
– स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट के लिए फिर से अंक निर्धारण कर दिया है। विज्ञान के छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए 10 अंक मिलेंगे, जबकि इंटरनल असेसमेंट के 20 अंक दिए जाएंगे। वहीं नौवीं और 11वीं के रिजल्ट के आधार पर 70 अंक मिलेंगे। आर्ट्स और कॉमर्स के छात्रों के लिए इंटरनल असेसमेंट के 20 अंक और नौवीं व 11वीं की परीक्षा फल के लिए 80 अंक मिलेंगे।