झारखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के अनुरोध के बाद ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए एक सप्ताह तारीख बढ़ा दी है। जेपीएससी के सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। सातवीं से दसवीं जेपीएससी के लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें अभ्यर्थियों को अधिकतम 100 रुपए का शुल्क देना पड़ रहा है।
जेपीएससी ने 252 पदों के लिए विज्ञापन निकाला है जिसमें सबसे ज्यादा 114 पद सामान्य वर्ग, 64 अनुसूचित जनजाति, 22 अनुसूचित जाति, 20 अति पिछड़ा, 13 पिछड़ा और 19 आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं। उधर जेपीएससी ने पिछले दिनों गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए सहायक निदेशक व वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी की नियुक्ति प्रक्रिया के विज्ञापन को रद्द कर दिया है। जेपीएससी ने 49 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था।