- कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर KEA PGCET राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लिकेशन और इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।
सीट अलॉटमेंट के KEA- PGCET राउंड 1 से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट फीस का भुगतान करके ऑनलाइन एमबीए, एमसीए और एमटेक प्रोग्राम्स में एडमिशन की पुष्टि करनी होगी। केईए पीजीसीईटी में प्राप्त रैंक के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीटें बांटी जाएंगी।
Karnataka PGCET Round 1 Result 2020: ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले PGECET की वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in/kea पर जाएं।
2. इसके बाद एडमिशन सेक्शन पर दिए गए “PGCET-2020 (MBA, MCA, MTech)” लिंक पर क्लिक करें।
3. अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और PGCET नंबर डालें।
4. PGCET फर्स्ट राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को चेक करें।