KVS Admission 2021 : केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा के लिए लॉटरी आज, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर कर सकेंगे चेक
KVS Admission 2021 : केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आज ऑनलाइन लॉटरी जारी किया जायेगा। जिन बच्चों का नाम आज एडमिशन की पहली लिस्ट में आ जाएगा, वह अपने डॉक्यूटमेंट्स जमाकर अपनी सीट रजिस्टर कर सकेंगे। पेरेंट्स ये फर्स्ट सेलेक्शन लिस्ट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर चेक कर सकेंगे। इसके लिए सभी केंद्रीय विद्यालय में इंतजाम किये गये है। जिन बच्चों का नाम पहली लिस्ट में नहीं आएगा, वह दूसरी लिस्ट और तीसरी लिस्ट का इंतजार करेंगे। दूसरी लिस्ट 30 जून और तीसरी लिस्ट 5 जुलाई को आ सकती है।
केंद्रीय विद्यालय बेली रोड (पटना) के प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि 2 बजे ऑनलाइन लॉटरी निकाला जायेगा। इस बार कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन लॉटरी को यू-ट्यूब पर लाइव किया जायेगा। इससे संबंधित अभिभावक अपने बच्चे का रिजल्ट देख सकते हैं। सभी केंद्रीय विद्यालय में लॉटरी आज निकाली जाएगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा हर क्षेत्रीय कार्यालय के केवी को अलग-अलग समय दिया गया है। पटना जोन का दो से तीन बजे का समय है।
कोरोना महामारी की वजह से केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया को रोक दिया गया था। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन शुरू होता। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे अभी रोक दिया गया। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा-1 के एडमिशन शेड्यूल के हिसाब से 1 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते एडमिशन प्रकिया को रोक दिया गया था।
एडमिशन के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
बच्चे की फोटो, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो), एड्रेस प्रूफ, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)दूसरी कक्षा की लिस्ट की घोषणा 24 जून से शुरू होगी। एडमिशन 25 जून से 30 जून के बीच होंगे।