कोरोना महामारी की वजह से केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया को रोक दिया गया था। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन शुरू होता। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे अभी रोक दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा-1 के एडमिशन शेड्यूल के हिसाब से 1 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते एडमिशन प्रकिया को रोक दिया गया था।
अब केवीएस ने नया संशोधित शेड्यूल जारी किया है जिसके अनुसार केंद्रीय विद्यालय में प्रथम कक्षा नामांकन की लॉटरी प्रक्रिया 23 जून को होगी।गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केवीएस की तरफ से एडमिशन प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लिया गया था। ज्ञात हो कि कक्षा एक के लिए ऑनलाइन नामांकन फार्म भराया गया था।