Maharashtra board SSC result: 99.95% फीसदी स्टूडेंट्स पास, 957 स्टूडेंट्स के 100 फीसदी अंक, ऑनलाइन चेक करें नतीजे
Maharashtra SSC 10th Result 2021 : महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया है। छात्र अपना रिजल्ट mahahsscboard.in व maharesult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 99.95% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
Maharashtra SSC Result
महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं कक्षा का रिजल्ट वैकल्पिक मूल्याकंन पद्धति से जारी किए जाएंगे। एक प्रैस कांफ्रेंस, महाराष्ट्र बोर्ड चैयरमेन ने कहा कि 957 स्टूडेंट्स के 100 फीसदी अंक आए हैं। बोर्ड एसएससी में 72 विषयों की परीक्षा आयोजित करता है। इनमें से 27 विषयों में स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। रीजन के हिसाब से देखा जाए तो कोंकण जिले का 100 फीसद रिजल्ट, वहीं नागपुर का 99.84 फीसदी रिजल्ट जारी है।
आपको बता दें कि 16 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड ने सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया गया है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने इस ल साकोरोना महमारी के चलते सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया था। छात्रों को मार्क्स के आंतिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे। 10वीं के छात्रों मूल्यांकन में इस साल का होम वर्क, मौखिक प्रदर्शन और 9वीं कक्षा की परीक्षा के अनुसार किया जाएगा।