MSBSHSE Maharashtra HSC admit card 2021: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसएसएचएसईबी) 12वीं के एडमिट कार्ड कल जारी करेगा। 3 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड एमएसएसएचएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। एडमिट कार्ड स्कूल ही डाउनलोड करेंगे, इसके बाद प्रिंसिपल या हेडमास्टर द्वारा हस्ताक्षरन कराना होगा। इसके बाद परीक्षार्थियों को देना होगा।
आपको बता दें कि इस बार परीक्षाओं का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस के साथ किया जाएगा। दो दिनों के भीतर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। महाराष्ट्र बोर्ड ने स्टूडेंट्स पर बोझ कम करने के लिए 10वीं 12वीं का सिलेबस 25 फीसदी पहले ही कम कर दिया है।
सामान्य तौर पर इन परीक्षाओं को फरवरी एवं मार्च महीने में कराया जाता है लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से तिथियों में बदलाव किया गया। 12वीं कक्षा की परीक्षा 21 मई और 10वीं की परीक्षा 20 मई तक चलेगी।