MH-SET 2020: महाराष्ट्र में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (SET) के एडमिट कार्ड जारी कर गए हैं। एमएच एसईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब पुणे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://setexam.unipune.ac.in/ पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, पुणे के सवित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय की ओर से महाराष्ट्र सेट (MH-SET) का आयोजन करया जा ज रहा है। इस परीक्षा का आयोजन पहले 28-12-2020 को होना था लेकिन पुणे विश्वविद्यालय ने परीक्ष कार्यक्रम में बदलाव करते हुए इसे 27-12-2021 को आयोजन कराने का ऐलान किया है। यानी यह परीक्षा कल 27 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।
महाराष्ट्र एसईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब पुणे विश्वविद्यालय की वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोक कर सकते हैं। अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
MH-SET 2020 Admit Card by Login
MH-SET 2020 Admit Card by Student Name